26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अशोक स्तंभ को लेकर ‍‍BJP का विपक्षी दलों पर पलटवार, कहा- शांति और आक्रोश देखने वालों की आंखों में होता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किए जाने के बाद विपक्षी दल हमलावर है. राकांपा, एआईएमआईएम समेत कई दलों ने अनावरण की आलोचना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को नए संसद भवन पर बने अशोक स्तंभ का अनावरण किए जाने के बाद से विपक्ष हमलावर है. विपक्षी दलों ने पीएम मोदी द्वारा किये गये अनावरण की आलोचना करते हुए कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है जो कार्यपालिका और विधायिका के बीच अधिकारों का विभाजन करता है. बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में कहा, अनुपात और परिप्रेक्ष्य की भावना होनी चाहिए. सुंदरता को देखने वाले की आंखों में झूठ के रूप में प्रसिद्ध माना जाता है. शांत और क्रोध के साथ भी ऐसा ही है. मूल सारनाथ प्रतीक 1.6 मीटर ऊंचा है जबकि नए संसद की बिल्डिंग के शीर्ष पर स्थित प्रतीक 6.5 मीटर ऊंचाई पर विशाल है.


पहले मोदी अब शेर पर साधा निशाना

इससे पहले विपक्ष ने कहा था कि अशोक स्तंभ का अनावरण पीएम मोदी को नहीं बल्की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को करना चाहिए था. मगर अब विपक्षी दल अशोक स्तंभ पर बने शेरों पर सवाल उठा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अशोक स्तंभ पर बने शेर भारतीय परंपरा से मेल नहीं खाते हैं. पहले वाले शेर शांत थे, नए वालें आक्रमक हैं.


आप नेता संजय ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिन्ह बदलने वालों को राष्ट्र विरोधी बोलना चाहिये की नही बोलना चाहिये. संजय सिंह ने पूराने और नए स्तंभ के तस्वीर की एक ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमे लिखा था कि एक में सिंह जिम्मेदार शासक की तरह गंभीर मुद्रा में दिख रहा है और दूसरे में सिर्फ आदमखोर शासक की भूमिका मे खौफ फैलाने जैसा है.

Also Read: National Emblem: अशोक स्तंभ के अनावरण पर घमासान, जानें, क्यों नाराज हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
राकांपा ने दी प्रतिक्रिया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मजीद मेमन ने सवाल किया कि सरकार ने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम से विपक्षी नेताओं को दूर क्यों रखा. राज्यसभा के पूर्व सदस्य मेमन ने कहा कि संसद भवन के कार्यक्रम में विपक्ष को आमंत्रित नहीं करना किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था की एक बड़ी खामी है. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के अनावरण को लेकर कोई आपत्ति नहीं है और यह उनका अधिकार है क्योंकि वह देश के सबसे बड़े नेता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें