14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिभर्ते एनजीओ ने महिलाओं को नारी रक्षार्थ सम्मान 2023 से नवाजा

बिभर्ते के अध्यक्ष सीए मोहन सिंह ने बताया कि ये नारी रक्षा सम्मान समारोह का तीसरा संस्करण था. उन्होंने कहा कि महिला अधिकारिता और शिक्षा पर बिभर्ते संगठन तब तक काम करती रहेंगी जब तक देश से सिंगल छेड़छाड़ का केस होना बंद नहीं हो जाएगा.

बिभर्ते एनजीओ की टीम ने अपने 5वें वार्षिक दिवस के मौके पर अलग अलग फील्ड में योगदान देने वाली महिलाओं को दिल्ली स्थित हिंदी भवन में नारी रक्षार्थ सम्मान 2023 से नवाजा है. इस अवसर पर दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अन्य अतिथियों सेवानिवृत्त आईपीएस श्री एस के भगत, आईआईटीयन मनोज कर्नाटक, रेलवे बोर्ड के सदस्य राहुल कपूर, आईएएस संरक्षक हरेंद्र पांडे, एसबीआई के जीएम दिशांत पुरी , जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर नोएडा एसएस पाठक, वैज्ञानिक और एम्स के डॉक्टर पीके सिंघल, एडवोकेट एलएम पांडे और मशहूर वायलिन वादक जौहर अली खान ने समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली मशहूर महिलाओं को सम्मानित किया.

इस खास मौके पर जिन महिलाओं को सम्मान दिया गया उनमें साध्वी प्राची, अदिति राजपूत , निर्भया केस की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा, बीजेपी की नेता स्वराज विद्वान, रिटायर्ड एसीपी निर्मला देब, स्पोर्ट्स कोच आभा ढिल्लो , पाल पाल न्यूज की फाउंडर खुशबू अख्तर , ट्रवेल ब्लॉगर अंकिता चावला, गरिमा शर्मा, समाजसेवी मंजुला सक्सेना , सविता राघव, भानवी शिवाय, बीनू बंशल, सुची सूद, डॉक्टर अपर्णा शर्मा, वंदना गुलाटी जी और अन्य महिलाएं थीं. यही नहीं बिभर्ते पाठशाला के किड्स एंड टीचर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। एनुअल डे के अवसर पर बिश्मिल्लाह खान के नाती श्री जोहर अली खान ने अपने संगीत और वायलिन से लोगो का मन मोह लिया तथा, दिल्ली का मशहूर बैंड मूड स्विंगर्स ने भी बहुत अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.

बिभर्ते के अध्यक्ष सीए मोहन सिंह ने बताया कि ये नारी रक्षा सम्मान समारोह का तीसरा संस्करण था. उन्होंने कहा कि महिला अधिकारिता और शिक्षा पर बिभर्ते संगठन तब तक काम करती रहेंगी जब तक देश से सिंगल छेड़छाड़ का केस होना बंद नहीं हो जाएगा. कार्यक्रम में एनजीओ की तरफ से अध्यक्ष मोहन सिंह,शुभ्रांशु शेखर,अनुपम जी,गौरव, प्रशांत झा, शीतल रस्तोगी, सुनीता, प्रीति सिंह, कृपा शंकर, मनीष झा, शीतिज कुमार, संदीप सिंह, सुधीर शर्मा,धनंजय सिंह, रणधीर झा, निधि सिंह, सौरभ, अन्हाली, मनीषा, दया शंकर,अनुभा, अभिषेक शर्मा, मनीष सिंह आशीष रंजन शामिल हुए। बिभर्ते टीम ने लगातार सपोर्ट करने वाले ऑर्गनाइजेशन “एलजी इंडिया,हंगर अगेंस्ट हंगर इंडिया,मेलियस प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड,एसएफसी क्लब,नैतिक फाउंडेशन” को समाज सेवा पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel