21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Election 2021 Result Updates: असम में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार, कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा

Assam Election 2021 Result LIVE Updates: असम सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी या फिर कांग्रेस कुछ कमाल करेगी. एग्जिट पोल के नतीजों को माने तो असम में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है. पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए थे. बीते विधानसभा चुनाव 2016 में भाजपा ने 61 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 25 और एआईयूडीएफ 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. असम चुनाव रिजल्ट से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बीजेपी बहुमत की ओर, कांग्रेस प्रमुख ने दिया इस्तीफा

असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं और बहुमत के लिए 64 सीटों की जरूरत है. यहां बीजेपी गठबंधन एक बार फिर से वापसी करता नजर आ रहा है. एनडीए को 61 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व में बने महागठबंधन को 32 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं, कांग्रेस के असम के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस संबंध में एक लेटर सोनिया गांधी को लिखा है.

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को जीत के लिए बधाई दी

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, केरल के सीएम पिनारयी विजयन और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टियों की जीत पर बधाई दी.

असम में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार : मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि अभी तक वोटों की काउंटिंग चल रही है. यह स्पष्ट हुआ है कि असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने मजबूत कदम उठाया है. जनता के सहयोग की वजह से यह सब संभव हो रहा है.

असम विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर भाजपा, 26 सीटों पर कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक असम विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर भाजपा, 26 सीटों पर कांग्रेस, 11 सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और 11 सीटों पर असम गण परिषद आगे चल रही है.

जश्न मनाने पर होगी कर्रवाई

चुनावी नतीजों के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा के जुटने और जश्न मनाने की खबरों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पांचों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि तुरंत कार्रवाई की जाए.

हम  सरकार बनाएंगे - सोनोवाल

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रूझानों के बाद हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है. जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है.

असम में फिर चला मोदी मैजिक

असम में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाते हुए दिख रही है. रुझानों की माने तो बीजेपी गठबंधन बहुमत से ज्यादा 75 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन महज 42 सीटों पर आगे है.

रुझानों में बीजेपी बहुमत

असम की बात करें तो वहां ताजा रुझानों के मुताबिक NDA 70, UPA 38 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही सीएम सर्बानंद सोनोवाल अब माजुली सीट से आगे हो गए हैं. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं.

कांग्रेस 41 सीटों पर आगे 

असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में 1 सीट पर असम गण परिषद, 63 सीट पर भाजपा, एक सीट पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट और 41 सीट पर कांग्रेस पार्टी बढ़त बनाए हुए है.

असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक सीट पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट सीटों पर आगे चल रही है.

BJP ने बनायी बड़ी बढ़त 

असम विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गयी है. असम चुनाव के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी ने 56 और कांग्रेस ने 36 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

असम से रूझान आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस तीन और भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है.

असम सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरु हो चुकी है.

8 बजे शुरू होगी मतगणना 

डिब्रूगढ़ में असम विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. डिब्रूगढ़ के दो स्थानों पर मतगणना होगी. डिब्रूगढ़ के दो स्थानों, डिब्रूगढ़ सरकार बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल और डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में मतगणना होगी.

कुछ ही देर में शुरु होगी वोटों की गणना

असम में कुछ ही देर में वोटों की गणना शुरु हो जायेगा.5 राज्यों का ये चुनाव कोरोना काल में हुआ है. कोरोना काल में चुनावी नतीजे आने में देरी हो सकती है. हर जगहों पर काउंटिंग सेंटर्स बढ़ाए गए हैं.

कोविड नियमों के तहत मतगणना 

बता दें कि कोविड नियमों के तहत असम समेत पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी कुल पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना हो रही है. आयोग ने कहा कि पांचों राज्यों के कुल 2364 केंद्रो में मतगणना होगी.

असम में हुई थी छप्पर फाड़ के वोटिंग 

निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य की 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 फीसद मतदान दर्ज किया गया है. अंतिम चरण में सबसे अधिक 85.20 फीसद मतदान दर्ज किया गया था. एक अप्रैल को दूसरे चरण में 80.96 फीसद जबकि पहले चरण में 79.33 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले थे.

क्या कहते हैं एक्जिट पोल

एक्जिट पोल के मुताबिक, असम में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी होगी. वहीं, बीजेपी गठबंधन को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. इसी तरह कांग्रेस नीत यूपीए को 39.65 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. जबकि, अन्य राजनीतिक पार्टियों को करीब 16 प्रतिशत वोट मिलने का पूर्वानुमान है. एक्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा गठबंधन 74-84 जीत सकता है. इसी तरह कांग्रेस गठबंधन को 40-50 सीटों पर जीत का अनुमान है.

एक नजर में असम की सारी जानकारी

असम : 126 सीटें

चरण: 03

मतदान: 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल

2016 : भाजपा+ ने 86 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी

पिछले चुनाव में ऐसा था समीकरण 

असम में फिलहाल भाजपा सत्ता में है. साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में 126 में से भाजपा ने 86 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, कांग्रेस को 26 सीटों पर जीत हाथ लगी थी. इसके अलावा, AIUDF को 13, एजीपी को 14, बीपीएफ को 12 और अन्य को 1 सीट मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें