19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Assam Election 2021 : ‘टी पॉलिटिक्स’ प्रियंका गांधी ने सिर पर टोकरी डाल तोड़ी चाय की पत्तियां, मजदूर के घर किया भोजन

Assam Election 2021 Date : प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्‌वीट किया -असम की बहुरंगी संस्कृति ही असम की शक्ति है. असम यात्रा (Assam Tour) के दौरान लोगों से मिलकर महसूस किया कि लोग इस बहुरंगी संस्कृति को बचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से तैयार हैं. अपनी संस्कृति और विरासत बचाने के लिए असम के लोगों की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है.

Assam Election : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अभी असम दौरे पर हैं और आज वे चाय बागान की महिलाओं के बीच पहुंची और उनकी ही वेशभूषा में चाय की पत्ती तोड़ने का काम किया. प्रियंका गांधी मैरुन कलर की साड़ी में सिर पर गमछा और टोकरी डालकर चाय के पत्ते तोड़ रही थीं.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्‌वीट किया -असम की बहुरंगी संस्कृति ही असम की शक्ति है. असम यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर महसूस किया कि लोग इस बहुरंगी संस्कृति को बचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से तैयार हैं. अपनी संस्कृति और विरासत बचाने के लिए असम के लोगों की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. प्रियंका गांधी ने आज एक चाय बागान के मजदूर के घर पर भोजन भी किया और उनके घर पर बच्चों के साथ खेलीं भी.

आज असम के तेजपुर में प्रियंका गांधी की जनसभा है. जहां वे मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. कल प्रियंका गांधी ने कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की थी. प्रियंका ने कल महिलाओं से आग्रह किया कि वे आगामी चुनाव में जिम्मेदारी से मतदान करें क्योंकि यह उनके और उनके बच्चों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

उन्होंने दावा किया कि राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध की दर देश में सबसे ज्यादा है और वर्तमान सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया. वह विश्वनाथ जिले के गोहपुर में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं से बातचीत कर रही थीं.

Also Read: Banks Strike के कारण हो सकती है परेशानी, जानें किस दिन और क्यों है हड़ताल…

गौरतलब है कि असम में तीन चरणों में मतदान होगा. प्रदेश की 126 सीट के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतगणना है. अभी प्रदेश में भाजपा की सरकार है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel