10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने SDRF के तहत 19 राज्यों के लिए 6,194 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी, मानसून में राहत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्य सरकारों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी. गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि धनराशि जारी होने से राज्यों को मौजूदा मानसून सीजन के दौरान राहत उपाय करने में मदद मिलेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्य सरकारों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी। धनराशि जारी होने से राज्यों को मौजूदा मानसून सीजन के दौरान राहत उपाय करने में मदद मिलेगी


इन 19 राज्यों को मिलेगा लाभ 

इस राशि में चार राज्यों छत्तीसगढ़, मेघालय, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से के रूप में 1,209.60 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. और वर्ष 2023-24 के लिए 15 राज्यों आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, त्रिपुरा को 4,984.80 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel