बेंगलुरु में एयर होस्टेस मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और एक को हिरासत में ले लिया है. दरअसल एयर होस्टेस अर्चना धीमान की मौत चौथी मंजिल से गिरने के बाद हुई थी.
एयर होस्टेस की मौत के पीछे ब्वॉयफ्रेंड पर हत्या का शक
बेंगलुरु साउथ-ईस्ट के DCP सीके बाबा ने बताया, एयर होस्टेस के पिता की शिकायत के बाद हमने हत्या का मामला दर्ज किया है. पिता को लगता है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने हत्या की है. हमने मामले में जांच शुरू कर दी है. मृतका धर्मशाला और ब्वॉयफ्रेंड केरल से है. हमने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.
10 मार्च को हुई थी एयर होस्टेस की चौथी मंजिल से गिरकर मौत
DCP ने बताया, हमारे पास महिला की चौथी मंजिल से गिरकर मरने की शिकायत आई थी. वह उस समय अपने पुरुष मित्र के साथ मौजूद थी. यह दोनों 6 महिने पहले डेटिंग ऐप की मदद से मिले थे. मृतका दुबई की एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन में काम कर रही थी और उसका ब्वॉयफ्रेंड बेंगलुरु में काम करता है.
कोर्ट में किया जाएगा पेश
बेंगलुरु साउथ-ईस्ट के डीसीपी सीके बाबा ने बताया, हमने आरोपी आदिश को हिरासत में ले लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया, जब अर्चना ब्वॉयफ्रेंड आदिश के साथ उसके फ्लैट पर थी, तभी उसकी चौथी मंजिल से गिरकर मौत हुई थी. अर्चना की मौत के बाद आदिश ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी.
डेटिंग ऐप से हुई थी आदिश और अर्चना में प्यार
पुलिस के अनुसार मृतका अर्चना और आरोपी आदिश के बीच डेटिंग ऐप से संपर्क हुआ था. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ. लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. पुलिस के अनुसार जिस जगह से अर्चना की गिरने से मौत हुई थी, वहां से जंप करना आसान नहीं था.