नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को आज सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगायी है और कल यानी 8 मार्च को इलाहाबाद कोर्ट में पेश होने का आदेश सुनाया है. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, उच्च न्यायालय महसूस करता है कि खान उसे धौंस दिखा रखे हैं और यह बड़े आश्चर्य की बात है कि मंत्री को जमानती वारंट की प्रति की तामील नहीं हुई.
उच्चतम न्यायालय का आजम खान को कल लखनऊ में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष पेश होने और उसके समक्ष पहले पेश नहीं होने के बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश. न्यायालय ने कहा कि इस समय आजम खान की याचिका पर विचार करना और उच्च न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ जारी जमानती वारंट के आदेश में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है.