नयी दिल्ली : नाबालिग के साथ दुष्कर्म और सामूहिक बलात्कार के मामले में वांछित उत्तर प्रदेश के बाहुबलि मंत्री गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है. सोमवार को गिरफ्तारी रोकने के लिए लगायी गयी याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री प्रजापति को किसी भी प्रकार की राहत देने से इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में संबंधित कोर्ट से संपर्क स्थापित करने को कहा है. गौरतलब है कि नाबालिग दुष्कम के मामले में उत्तर प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी.
#FLASH No relief for UP minister Gayatri Prajapati from Supreme Court, SC asks him to approach concerned court pic.twitter.com/XQqJzbh5vk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2017
इस बीच खबर यह भी थी कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के बाहुबलि मंत्री और समाजवादी नेता गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी पुलिस ने अब एक नयी योजना बनायी आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति का इस समय कोई अता-पता नहीं है. बताया जा रहा है कि मंत्री के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी का भी कहीं पता नहीं चल रहा है. सूबे की पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
मंत्री प्रजापति ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके साथ ही, पुलिस को इस बात का अंदेशा था कि इस सुनवाई में गायत्री प्रजापति कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं. इसीलिए पुलिस उन्हें सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही गिरफ्तार करने की फिराक में थी. गायत्री प्रजापति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों सहित सभी स्थानों पर पुलिस की निगाहें टिकी हुई थीं. सोमवार को गायत्री के दिल्ली में होने की संभावना पर कुछ विशेष टीमों को दिल्ली में प्रवेश के सभी सड़क मार्ग, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर नजर रखने के लिए भी लगाया गया था.