नयी दिल्ली : आज सुबह एक मेट्रो ट्रेन की स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) व्यवस्था में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण जहांगीरपुरी-हुड्डा सिटी सेंटर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा, आज सुबह नौ बजे नई दिल्ली स्टेशन पर एक ट्रेन की एटीपी व्यवस्था में गड़बड़ी आ गई. इस वजह से इसे पटरियों से हटाना पड़ा.
समस्या के पता लगने के 15 से 20 मिनट बाद ट्रेन को पटरियों से हटा लिया गया लेकिन इसके कारण येलो लाइन पर कई ट्रेनों का जमाव हो गया. ट्रेन सेवाएं बाधित हो जाने की वजह से गुड़गांव स्थित दफ्तरों में जा रहे यात्री रास्ते में ही फंसे रहे. इससे राजीव चौक स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और यात्रियों को काफी असुविधा हुई.

