फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने फरीदाबाद में हुए निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि नोटबंदी के फैसले का किसी भी चुनाव में असर होने वाला नहीं है. फरीदाबाद के निकाय चुनाव में कुल 40 में से 30 वार्डों में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
नोटबंदी के फैसले के बाद दिल्ली-एनसीआर में पहली बार किसी चुनाव में भाजपा को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है. फरीदाबाद के सभी 40 वार्डों में रविवार को वोट डाले गए और परिणाम भी उसी दिन जारी किया गया. 30 वार्डों में भाजपा उम्मीदवार ‘कमल’ खिलाने में कामयाब रहे जबकि 10 वार्ड निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गए. हालांकि एक वार्ड में दोबारा गिनती होने की खबर भी है.
इस जीत का श्रेय फरीदाबाद से सांसद और केंद्र में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पीएम मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार के सुशासन पर विश्वास दिखाया है और उनके द्वारा लिये गए फैसलों को सही ठहराया है. गुर्जर ने कहा कि इस चुनाव परिणाम से एक बार फिर साबित हो चुका है कि फरीदाबाद के लोग किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. यहां के लोगों को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है. उन्होने कहा कि जहां तक नोटबंदी की बात है तो पीएम मोदी के इस फैसले के साथ देश की जनता खड़ी है.
आपको बता दें कि फरीदाबाद में हुए इस निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अपने चुनाव-चिह्न के साथ उम्मीदवार नहीं उतारे थे. केवल निर्दलीय उम्मीदवार को स्थानीय नेताओं ने अपना समर्थन दिया था.