श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. रजौरी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. भारत ने भी पाक की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत की तरफ से की गयी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को खासा नुकसान पहुंचा है. मेंढर सेक्टर में भी पाक ने गोलीबारी की है जिसमें दो जवान घायल हो गये हैं.
पाकिस्तान ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा, कठुआ और जम्मू जैसी जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे गए जिसका बीएसएफ ने कड़ा जवाब दिया. पाकिस्तान की तरफ से दिवाली की रात कई जगहों पर गोलीबारी शुरू हुई. कई मोर्टार दागे जिससे स्थानीय लोग और घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा. इस गोलीबारी में एक महिला घायल हो गयी है जिसे अस्पताल में भरती कराया गया है. अभी भी कई इलाकों में रूक- रूक कर फायरिंग जारी है.