मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वो पिता बनने के बाद काफी बदल गए हैं. पिता बनने का अहसास उनके दिल के काफी करीब है. 51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि बच्चे माता पिता की जिंदगी में एक अलग तरह की खुशियां लेकर आते हैं और उन्हें इस खुशी का अहसास पहले बच्चे जुनैद के जन्म के बाद हुआ.
आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिंदगी में एक बच्चे का होना काफी आनंददायक होता है. यह जिंदगी बदल देने वाला अहसास होता है. मुझे याद है कि जब मैं बच्चा था तो मेरी मां कहा करती थी कि तुम जब पिता बनोगे तब जानोगे कि मां बाप होना क्या होता है.” अभिनेता ने आगे कहा, ‘‘जिंदगी में पहला बच्चा आने के बाद मुझमें काफी बदलाव आया. लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो माता-पिता नहीं बन सकते है” अभिनेता जसलोक अस्पताल के एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विट्रो फर्टिलाइजेशन और सेरोगेसी के बारे में जागरुकता फैलाना था. जुनैद आमिर खान की पहली पत्नी से पहला बच्चा है. आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी का बच्चा आजाद सेरोगेसी की मदद से हुआ है. 42 वर्षीय किरण का कहना है कि वो आजाद के जन्म के बाद खुद को पूर्ण समझती हैं.
