15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केजरीवाल ने हेडकांस्टेबल के कथित हत्यारे दलित युवक से की मुलाकात, हंगामा

राजकोट : गुजरात में दलितों पर हुआ हमला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजकोट पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस हेडकांस्टेबल के कथित हत्यारे दलित युवक से मुलाकात कर आज विवाद खड़ा कर दिया. गिरफ्तार किए जा चुके दलित युवक पर आरोप है कि उसने […]

राजकोट : गुजरात में दलितों पर हुआ हमला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजकोट पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस हेडकांस्टेबल के कथित हत्यारे दलित युवक से मुलाकात कर आज विवाद खड़ा कर दिया. गिरफ्तार किए जा चुके दलित युवक पर आरोप है कि उसने अमरेली में प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी थी . यह प्रदर्शन दलित समुदाय के युवकों पर गोरक्षा दल के अत्याचार की घटना के विरोध में किया गया था.

केजरीवाल आज सुबह हवाईअड्डे पहुंचे और वहां से सीधे राजकोट सरकारी अस्पताल गए. वहां उन्होंने उना कांड के दो दलित पीडितों से मुलाकात की. उन्होंने उन लोगों से भी मुलाकात की जिन्होंने घटना के विरोध में आत्महत्या की कोशिश की थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पुलिस हेडकांस्टेबल की हत्या के आरोपी कांति मुलजी वाला से भी मिले. मुलजी वाला का भी राजकोट सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुलजी वाला अमरेली के हेडकांस्टेबल पंकज अमरेलिया की हत्या के आरोपियों में से एक है. कुछ दिन पहले उना मामले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दलितों ने पथराव किया था जिसमें अमरेलिया की मौत हो गई थी.केजरीवाल ने हत्या के आरोपी को ‘‘न्याय की लडाई में हर संभव सहायता’ का आश्वासन दिया.
बहरहाल, वाला का कहना है कि पुलिसकर्मी की हत्या उसने नहीं की है और वह निर्दोष है. अरविंद केजरीवाल से यह पूछे जाने पर कि वह हत्या के आरोपी से क्यों मिले, उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया और सिर्फ इतना कहा कि वह अमरेली में आज कांस्टेबल के परिजन से भी मिलेंगे. केजरीवाल की आरोपी से मुलाकात पर भाजपा ने कडी प्रतिक्रिया दी है.
सत्तारुढ पार्टी के सौराष्ट्र-कच्छ के प्रवक्ता राजू ध्रुव ने केजरीवाल की वाला से मुलाकात की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को ऐसा व्यक्ति बताया जो राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कुछ भी कर सकता है. धु्रव ने कहा, ‘‘वह :केजरीवाल: ऐसा व्यक्ति है जो राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कुछ भी कर सकता है. उन्होंने अण्णा हजारे को धोखा दिया और अब वह गुजरात को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘‘हत्या के आरोपी से मुलाकात कर केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि उन्हें दलितों की कोई चिंता नहीं है, न ही कांस्टेबल अमरेलिया की परवाह है जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान दे दी. केजरवाल घटिया राजनीति में विश्वास रखते हैं.’
आप प्रमुख केजरीवाल राज्य के एक दिवसीय दौरे पीडित दलितों से मिलने पहुंचे हैं.
गिर सोमनाथ के उना कस्बे के मोटा समाधियाला गांव में एक मृत गाय की चमडी उतारने के आरोपी दलितों और उनके परिजन की 11 जुलाई को बुरी तरह पिटाई की गई थी. इस घटना के विरोध में दलित समुदाय ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए थे. ये प्रदर्शन तीन दिन तक जारी रहे और इस दौरान आगजनी के कारण सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel