नयी दिल्ली: कश्मीर घाटी में अशांति को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सराकर के पास छिपाने को कुछ नहीं है और इस स्थिति से निबटने के लिए वह सभी को विश्वास में लेगी.उन्होंने यह टिप्पणी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटकों की एक बैठक में की. उससे पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी पर सभी दलों से बातचीत करेगी और इसके पारित होने के पक्ष में सर्वसम्मति बनाने का प्रयास करेगी.
Advertisement
कश्मीर पर छिपाने को कुछ नहीं है : पीएम मोदी
नयी दिल्ली: कश्मीर घाटी में अशांति को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सराकर के पास छिपाने को कुछ नहीं है और इस स्थिति से निबटने के लिए वह सभी को विश्वास में लेगी.उन्होंने यह टिप्पणी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटकों की एक बैठक में की. […]
शिवसेना नेता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने कश्मीर में चल रही अशांति के बारे में बात की और उन्होंने भाजपा सहयोगियों से राय मांगी.राउत ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि सरकार के पास इस मामले पर छिपाने को कुछ नहीं है और वह सभी को विश्वास में लेगी. ‘ शिवसेना नेता ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कश्मीर के लोगों के साथ ‘चाय पर चर्चा’ करने को कहा है. लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ ‘चाय पर चर्चा’ नहीं पसंद की, भले ही उनकी मंशा अच्छी ही क्यों न रही हो.शिवसेना का भाजपा के साथ तनावपूर्ण संबंध रहा है और उसने अक्सर विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमला किया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने राजग नेताओं को जीएसटी विधेयक का महत्व और उसे पारित करने की जरूरत के बारे में बताया.उन्होंने कहा, ‘‘सभी दल (राजग) जीएसटी पर एकसाथ हैं. प्रधानमंत्री ने उन्हें उसके महत्व और उसे पारित करने की जरुरत के बारे में विस्तार से बताया. ‘ सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक में भी ऐसे ही बिंदु रखे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement