20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाकिर नाइक दो- तीन हफ्ते तक नहीं लौटेगा भारत : कहा, जांच एजेंसियों को सहयोग देने को तैयार

मुंबई : धर्म प्रचारक जाकिर नाइक नेढाका हमले के बादआज पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. जाकिर ने बयान दिया कि मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है. किसी तरह की जांच एजेंसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही मुझसे कोई सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी तरह के आतंकवाद का समर्थन […]

मुंबई : धर्म प्रचारक जाकिर नाइक नेढाका हमले के बादआज पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. जाकिर ने बयान दिया कि मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है. किसी तरह की जांच एजेंसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही मुझसे कोई सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि मैंने किसी तरह के आतंकवाद का समर्थन नहीं किया. मैं जांच एजेंसियों को पूरी तरह सहयोग करूंगा. मुझ पर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं.

विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के अब दो..तीन हफ्ते तक देश में लौटकर आने के आसार नहीं है जिसके सउदी अरब से आज यहां लौटकर आने की उम्मीद थी. उसने आज कहा कि वह उसके खिलाफ आरोपों की जांच करने वाली किसी भी भारतीय एजेंसी को सहयोग देने को तैयार है. इस बीच सरकार ने आज कहा कि नाइक के भाषणों का प्रसारण करने वाले पीस टीवी को सुरक्षा कारणों से भारत में प्रसारण करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया गया था.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली में संवादाताओं से कहा, ‘‘हमने हाल के दिनों में देखा कि तथाकथित पीस टीवी शांति को प्रभावित कर रहा है तथा बाद में कई देशों ने उस चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया. किन्तु यहां प्रतिबंध का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि उसे अनुमति ही नहीं दी गयी थी .” अपने भडकाऊ भाषणों के जरिये आतंकवाद को प्रेरित करने का आरोप झेल रहे नाइक ने कल स्काइप के जरिये होने वाले अपने संवाददाता सम्मेलन को भी रद्द कर दिया है तथा सुझाव दिया है कि वह मीडिया मुकदमे का शिकार बन गया है. आज शाम विदेश से जारी एक बयान में नाइक ने कहा कि किसी भी सरकारी एजेंसी ने उसके खिलाफ आरोपों के सन्दर्भ में उससे अभी तक सम्पर्क नहीं किया है.

उसने कहा, ‘‘अभी तक एक भी भारत सरकार की एजेंसी ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण के लिए मुझसे सम्पर्क नहीं किया है. किसी भी आधिकारिक भारतीय सरकारी जांच एजेंसी के साथ वह मुझसे जो भी सूचना चाहेंगे उसके बारे में सहयोग करना मेरे लिए खुशी की बात होगी.”

मुबंई पुलिस आज उनकी वापसी का इंतजार कर रही थी, लेकिन जाकिर नाइक ने वापसी टाल दी. अब संभव है कि जाकिर नाइक के खिलाफ समन जारी किया जाए. पुलिस ने जांच में जाकिर के कई वीडियो की जांच की है जिसमें कई तथ्यों पर आपत्ति है. मुंबई पुलिस उनकी वापसी के बाद उनसे पूछताछ की योजना बना रही थी. जाकिर ने इस विवाद पर दिये पहले बयान में कहा था कि वो वापसी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे और मीडिया के सारे सवालों का जवाब देंगे लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया.
दूसरी तरफ इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. कई मुस्लिम संगठन जाकिर नाइक के खिलाफ खुलकर सामने आये हैं और उनपर प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं तो कुछ ने उन पर पाबंदी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया है. शिवसेना ने जाकिर नाइक के गिरफ्तारी की मांग की है. गौरतलब है कि ढाका में हुए आतंकी हमले में एक मात्र जिंदा पकड़े गये आतंकी ने खुलासा किया था कि उसने जाकिर नाइक के वीडियो देखे थे और उससे प्रभावित था. आतंकी के इस बयान के बाद बांग्लादेश ने भारत से इस मामले में जांच के लिए सहयोगा मांगा.
साथ ही पीस टीवी के प्रसारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया. जांच के दौरान जाकिर के कई ऐसे वीडियो पाये गये जिस पर मुंबई पुलिस को आपत्ति थी और इन पर जाकिर से सवाल करने की तैयारी थी. साथ ही पीस टीवी के प्रसारण पर भी खबर आयी की कई केबल चैनल इसे अवैध रूप से प्रसारित कर रहे थे. जब इसकी चर्चा मीडिया में हुई तो जाकिर ने बयान जारी कर सफाई दी की उनके कई प्रशंसक है लेकिन वो किसी भी तरह से आतंकवाद के समर्थक नहीं हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel