ePaper

तीन देशों का दौरा कर PM नरेंद्र मोदी लौटे स्वदेश

4 Apr, 2016 9:22 am
विज्ञापन
तीन देशों का दौरा कर PM नरेंद्र मोदी लौटे स्वदेश

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों – बेल्जियम, अमेरिका और सउदी अरब का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद आज रात स्वदेश लौट आए. वाशिंगटन से प्रधानमंत्री शनिवार को रियाद पहुंचे और रविवार को उन्होंने सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के साथ व्यापक बातचीत की. इस दौरान दोनों […]

विज्ञापन

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों – बेल्जियम, अमेरिका और सउदी अरब का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद आज रात स्वदेश लौट आए. वाशिंगटन से प्रधानमंत्री शनिवार को रियाद पहुंचे और रविवार को उन्होंने सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के साथ व्यापक बातचीत की. इस दौरान दोनों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर सहमति जतायी. नयी दिल्ली रवाना होने से पहले मोदी ने अरबी और अंग्रेजी में ट्वीट किया ‘आपका शुक्रिया सउदी अरब. मेरी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए, जिससे हमारे देशों के बीच आर्थिक संबन्ध एवं लोगों के रिश्ते गहरे होंगे.’ प्रधानमंत्री पांच दिवसीय विदेश दौरे पर सबसे पहले ब्रसेल्स गए जहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और 30 मार्च को बेल्जियम में अपने समकक्ष चार्ल्स माइकल से बातचीत की. ब्रसेल्स से मोदी वाशिंगटन गये जहां उन्होंने 31 मार्च और एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया.

रियाद में पूरी तरह महिलाओं द्वारा परिचालित टीसीएस आईटी केंद्र का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सूचना प्रौद्योगिक कंपनी टीसीएस द्वारा यहां रियाद शहर में स्थापित अपने किस्म के पहले सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केंद्र में गये जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा परिचालित है. प्रधानमंत्री ने केंद्र में सउदी महिला आईटी पेशेवरों से बातचीत की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया. मोदी ने टीसीएस की महिला पेशेवरों से बातचीत में कहा, ‘दुनिया के लिए आज यह एक प्रमुख खबर है कि आज मैं रियाद में उन आईटी पेशेवरों से मिल रहा हूं जिनके बारे में मैं कह सकता हूं वे सउदी अरब के गौरव का प्रतिनिधित्व करती हैं.

केंद्र में प्रधानमंत्री का स्वागत टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री तथा टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने केंद्र की 1,000 महिला पेशेवरों की तालियों की गडगडाहट के बीच स्वागत किया. वह केंद्र में करीब 40 मिनट तक रहे और इस दौरान उन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई. मोदी ने कहा, ‘आप सभी भारत आएं. मैं आपको गर्मजोशी से स्वागत का भरोसा दिलाता हूं. मैं जैसा माहौल यहां देख रहा हूं उससे दुनिया में मजबूत संदेश जाएगा. टीसीएस के केंद्र में बीपीओ परिचालन में 1,000 महिलाएं कार्यरत हैं. इनमें से 85 प्रतिशत सउदी नागरिक हैं. मोदी ने कहा, ‘मैं टीसीएस को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने युवा महिलाओं और पुरषों को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र बनाए हैं. ये प्रशिक्षित पुरष और महिलाएं डिजिटल दुनिया में जाकर समूची दुनिया को सशक्त कर रहे हैं. मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने आईटी पेशे में दुनिया में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी को भारत आने का आमंत्रण देता हूं. आप खुद देखेंगे कि भारतीयों पर आपका क्या प्रभाव पडता है.’

मोदी ने भारत के प्रमुख क्षेत्रों में सउदी निवेश का न्यौता दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेल समृद्ध सउदी अरब के शीर्ष कारोबारियों को भारत के रक्षा, बीमा, रेलवे और तेल समेत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने मंदी का सामना कर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच भारत को निवेश के एक आकर्षक स्थल बताया. सउदी अरब दुनिया का विशालतम दो हजार अरब डालर का सरकारी कोष गठित करने की योजना बना रहा है और भारत इसे अपने यहां एक बडे निवेश की संभावना के रूप में देख रहा है. उल्लेखनीय है कि सउदी अरब भारत का चौथ सबसे बडा व्यापारिक साझेदार है. आर्थिक वृद्धि को बढावा देने की अपनी सरकार की नीतिगत पहलों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार रक्षा उत्पादन, रेलवे, गहरे समुद्र में तेल उत्खनन एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में बडे पैमाने पर निवेश को उत्सुक है.

प्रधानमंत्री ने सउदी अरब के 30 शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और भारत के शीर्ष कारोबारियों के साथ सउदी चैम्बर्स आफ कामर्स में बैठक के दौरान ये पेशकश की. सउदी अरब के जिन कारोबारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया वे सउदी अरब के सकल घरेलू उत्पाद के एक बडे हिस्से को साझा करते हैं. उन्होंने बताया कि गहरे समुद्र में उत्पखन्न को इस महीने से प्रत्यक्ष विदेश निवेश के लिए खोला गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को 5 करोड किफायती आवास का निर्माण करने की वृहद परियोजना में बडे पैमाने पर निवेश की जरुरत है जिससे देश में रोजगार सृजित करने के साथ ही बडे पैमाने पर आर्थिक अवसर पैदा होंगे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें