नयी दिल्ली : कांग्रेस ने मुंबई में ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार को निशाने पर लेने के साथ आज एक विज्ञापन का सहारा लेते हुए कहा कि मोदी सरकार एक ‘थम्स अप’ सरकार है जो हमेशा ‘कुछ तूफानी चाहती’ है.
कांग्रेस ने साथ ही कोयंबटूर में एक जनसभा के दौरान उसपर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने पद संभालने के बाद से प्रधानमंत्री से ज्यादा एक भाजपा नेता और एक ‘प्रचारक’ की तरह काम किया है.
गौरतलब है कि कल मोदी ने कांग्रेस पर परोक्ष मगर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि देश को विघटित करने के लिए ‘‘सोची समझी साजिश” के तहत दलितों के मुद्दे पर ‘‘झूठ का अभियान” शुरू किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने मोदी पर लोगों से किए गए वादों को पूरा करने की बजाए अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने पर ध्यान देना का आरोप लगाया.
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए राजग सरकार की ‘‘इवेंट मैनेजमेंट में रुचि” के लिए उसपर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह एक थम्स अप सरकार है. वह चाहती है कि हर दिन कुछ तूफानी हो जाए.” कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान को काफी धूमधाम से शुरु किया गया लेकिन ‘कुछ ही समय के भीतर’ उसका महत्वाकांक्षी परिव्यय आधा कर दिया गया और अब मूल रुप से अनुमानित राशि का केवल पांचवां हिस्सा ही योजना के लिए निर्धारित किया गया है.” उन्होंने कहा, ‘‘वे हर बार केवल इवेंट मैनेजमेंट करना चाहते हैं. उनकी इसमें ही रुचि है.”
अजय ने दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस पर ‘झूठ का अभियान’ शुरू करने के मोदी के आरोप को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कुछ दूसरे भाजपा नेताओं की टिप्पणियां समाज में सद्भाव फैलाने के लिहाज से ‘अनूकूल नहीं’ हैं. कल तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रधानमंत्री ने आरक्षण समाप्त किए जाने की संभावना से इंकार करते हुए कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोला था.
उन्होंने कहा था, ‘‘पहले उन्होंने किसानों को भड़काने का प्रयास किया. उन्हें कामयाबी नहीं मिली… अब दलितों को लेकर झूठ फैलाए जा रहे हैं. जहां कहीं भी वे जाते हैं, जब कभी वे जाते हैं, वे झूठ बोलते हैं. वे उंची आवाज में झूठ को दोहराते रहते हैं. दलितों को गुमराह करने और मूर्ख बनाने के लिए झूठ बोलने का एक अभियान शुरू किया गया है.”

