हैदराबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज आंध्र प्रदेश के उस गांव में पहुंचे जहां आज ही के दिन 10 साल पहले मनरेगा परियोजना का शुभारंभ हुआ था. राहुल ने अनंतपुर जिले के बंदलापल्ली गांव में सभा को संबोधित किया. हालांकि इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने राहुल के इस दौरे का विरोध किया और नारे भी लगाये लेकिन राहुल ने मनरेगा के माध्यम से एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा, भारत के स्वतंत्र इतिहास में यह पहली बार हुआ जब केंद्र सरकार ने कोई वादा किया और उसे पूरा नहीं किया. हम नरेगा के माध्यम से सबकी मदद करना चाहते हैं.
हम यहां जाति और धर्म नहीं पुछते हमारी कोशिश है कि सबको काम मिले. नरेगा के कारण ग्रामीण स्तर पर आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है. राहुल गांधी ने कहा, वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बंद कमरे में नरेगा की तारीफ करती हैं. पूरा देश नरेगा के कारण आज फायदे में है गांवो की स्थिति में सुधार आया है.
राहुल गांधी ने सरकारी संगठन के प्रतिनिधि, सरपंचों के साथ यहां दोपहर का खाना खाया. राहुल ने पहले ही इस यात्रा की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था कि , ‘‘2 फरवरी को मनरेगा के 10 साल पूरे होने पर बंदलापल्ली, अनंतपुर जाऊंगा. इसी गांव से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीजी ने 2006 में ऐतिहासिक मनरेगा की शुरुआत की थी.
