18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने अल्पसंख्यकों के लिए 128 करोड़ रुपये जारी किये हैं : हेपतुल्ला

गुवाहाटी : केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा ए हेपतुल्ला ने आज कहा कि केंद्र ने अल्पसंख्यकों के विकास की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए असम को पिछले सप्ताह 128 करोड रुपये जारी किये थे. हेपतुल्ला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गत सप्ताह हमने असम को 128 करोड रुपये जारी किये. यद्यपि […]

गुवाहाटी : केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा ए हेपतुल्ला ने आज कहा कि केंद्र ने अल्पसंख्यकों के विकास की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए असम को पिछले सप्ताह 128 करोड रुपये जारी किये थे. हेपतुल्ला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गत सप्ताह हमने असम को 128 करोड रुपये जारी किये. यद्यपि असम ने पहले उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिये थे लेकिन हमने सक्रियता से मामले को आगे बढाया क्योंकि यदि इसका 31 मार्च से पहले इस्तेमाल नहीं होता तो इसकी अवधि समाप्त हो जाती.’

उन्होंने कहा कि धनराशि का इस्तेमाल राज्य में अल्पसंख्यकों के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए किया जाएगा. इस बीच हेप्तुल्ला ने पूर्वोत्तर में अल्पसंख्यकों के विकास की परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है कि असम के अलावा पूर्वोत्तर के किसी अन्य राज्य का कोई भी मंत्री बैठक में हिस्सा लेने के लिए नहीं आया.’

हेपतुल्ला ने पूर्वोत्तर राज्यों की 11वीं और 12वीं पंचवर्षीय योजना की प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया जिसमें बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री के नये 15सूत्री कार्यक्रम, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम, कौशल के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय अकादमी, वक्फ मामले और राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम शामिल थे. मंत्री ने साथ ही घोषणा की कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सभी योजनाएं अब 2011 की जनगणना पर आधारित होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें