10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर अपनी पत्नी को भी दें देश की प्रतिष्ठा का ज्ञान : राम माधव

नयी दिल्ली: भाजपा नेता राम माधव नेगुरुवारको असहिष्णुता के विषय पर अभिनेता आमिर खान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें देश की प्रतिष्ठा के बारे में केवल ऑटोरिक्शा चालकों को ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी को भी ज्ञान देना चाहिए. राम माधव ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ‘पुरस्कार […]

नयी दिल्ली: भाजपा नेता राम माधव नेगुरुवारको असहिष्णुता के विषय पर अभिनेता आमिर खान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें देश की प्रतिष्ठा के बारे में केवल ऑटोरिक्शा चालकों को ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी को भी ज्ञान देना चाहिए. राम माधव ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ‘पुरस्कार वापसी’ की जरुरत नहीं हो और देश की सीमाओं की सुरक्षा और उसके आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

देश में असहिष्णुता पर अपने बयानों से विवाद खड़ा करने वाले आमिर खान पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आप ऑटो वालों को तो बताते हैं कि देश की प्रतिष्ठा को कैसे बचाया जाए लेकिन यही बात अपनी पत्नी को नहीं बताते. ऐसे काम नहीं चलेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के एसजीबीटी खालसा कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए माधव ने कहा, किसी को पुरस्कार लौटाने की जरुरत नहीं है. सभी का ध्यान रखा जाएगा लेकिन देश का सम्मान होना चाहिए. लोगों को देश की प्रतिष्ठा का भी ध्यान रखना चाहिए.

भाजपा नेता ने कहा, हम देश की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं. हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं. लेकिन देश की सीमाओं की सुरक्षा और उसके आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि आने वाले सालों में पुरस्कार नहीं लौटाने पड़ें. माधव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश की छवि दुनियाभर में सुधरी है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार देश में गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. हम इस समस्या को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें