नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार मिहान सेज में दूसरा विशेष चिकित्सा उपकरण औद्योगिक पार्क स्थापित करने को लेकर गंभीर है.
एसोसिएशन आफ इंडिया मेडिकल डिवाइस इंडस्टरी (एआईएमईडी) का एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां उनसे मिला जिस दौरान मंत्री ने यह बात कही.संगठन की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री ने एआईएमईडी से परियोजना के संदर्भ में प्राथमिक आधार पर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा.
