नयी दिल्ली : स्वच्छ भारत अभियान को राजनीति से परे एक अहम पहल बताने के साथ ही केंद्र ने कहा कि इसमें बिहार सरकार का योगदान अपेक्षा के अनुरुप नहीं है. लोकसभा में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पूरक प्रश्न के उत्तर में शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के सभी शहरों को इसमें लाने की योजना है.
इस कार्य में शहरी स्थानीय निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि इस योजना में राजनीतिक दृष्टि नहीं आनी चाहिए और हम इसी सोच के साथ राज्यों से चर्चा करकेे इसे आगे बढ़ा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि स्वच्छता पहल के संबंध में बिहार का योगदान अपेक्षा के अनुरुप नहीं है. वेंकैया ने कहा कि केंद्र ने स्वच्छता पहल के लिए बिहार को 35.72 करोड़ रुपए जारी किए हैं. इस बारे में राज्य सरकार को राशि शहरों को जारी करनी है और कार्य की निगरानी भी राज्यों को ही करनी है.