23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 हजार बेघरों के लिए दिल्ली सरकार ने किया रैन बसेरों का इंतजाम

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली में बेघर व्यक्ति की मौत रोकने के प्रयास के तहत लगभग 19 हजार लोगों के रहने के लिए रैन बसेरों और तंबुओं का इंतजाम किया है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा, ‘‘इस संबंध में कुछ दिन पहले सभी विभागों की एक बैठक हुई थी और इस […]

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली में बेघर व्यक्ति की मौत रोकने के प्रयास के तहत लगभग 19 हजार लोगों के रहने के लिए रैन बसेरों और तंबुओं का इंतजाम किया है.

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा, ‘‘इस संबंध में कुछ दिन पहले सभी विभागों की एक बैठक हुई थी और इस बात पर जोर दिया गया था कि ठंडी रातों में खुले में सोने से किसी भी व्यक्ति की मौत न हो. हम सबको प्रयास करने की आवश्यकता है जिससे कि ठंड में खुले में सोने से किसी की मौत न हो.’
उन्होंने कश्मीरी गेट के पास गीता घाट क्षेत्र में दो रैन बसेरों का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘करीब 19 हजार लोगों के रुकने के लिए 198 रैन बसेरे और 40 तंबू स्थापित किए गए हैं.’ केजरीवाल ने ठंडी रातों में बेघर लोगों को बचाने और उन्हें रैन बसेरों में पहुंचाने के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा विकसित एक एप की भी शुरुआत की.
उन्होंने मुद्दे पर सोशल मीडिया पर सरकार का मजाक उड़ाने वालों की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘एप लोगों को रात में बाहर सो रहे बेघरों की फोटो खींचने और इसे भेजने में सक्षम बनाएगा जिससे कि उन्हें बचाया जा सके और आश्रय दिया जा सके.’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह एप बेघर लोगों के इस्तेमाल के लिए नहीं है जैसा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मजाक उडाया. यह हम सबके लिए है जिनके पास फोन हैं और जिनके पास भगवान का आशीर्वाद है. जब आप बेघर लोगों को खुले में सोते देखें तो आपको फोटो खींचने और इसे हमें भेजने की आवश्यकता है जिससे कि राहत टीमें उन्हें रैन बसेरों में ला सकें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें