जबलपुर : देश सहिष्णु है या अब असहिष्णुता बढ़ रही है ?. सवाल बड़ा है और इसका जवाब हर रोज ढुढ़ने की कोशिश की जा रही है. संसद में भी इस पर बहस शुरु हो चुकी है.आमिर के हाल में दिए बयान ने इस पर फिर एक नयी बहस छेड़ दी है. इस बयान का असर देश पर तो हुआ ही एक घर में पति और पत्नी आमिर के बयान और देश की सहिष्णुता पर इतने उलझ गये कि पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.
Advertisement
आमिर के बयान पर विवाद बढ़ा, तो पत्नी दे दी जान
जबलपुर : देश सहिष्णु है या अब असहिष्णुता बढ़ रही है ?. सवाल बड़ा है और इसका जवाब हर रोज ढुढ़ने की कोशिश की जा रही है. संसद में भी इस पर बहस शुरु हो चुकी है.आमिर के हाल में दिए बयान ने इस पर फिर एक नयी बहस छेड़ दी है. इस बयान का […]
मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाली पांडेय दंपति ने आमिर के बयान पर बस यूं ही चर्चा शुरू की. चर्चा धीरे- धीरे विवाद और फिर झगड़े में बदल गयी. कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले अयंक पांडेय और उनकी पत्नी सोनल पांडेय ने आमिर के बयान पर चर्चा शुरु की दोनों के विचार अलग थे इसलिए विवाद गहराता गया. अंतत: पत्नी सोनल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. अयंक को जब अहसास हुआ कि मामला इतना गंभीर हो गया है तो वह अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल में सोनल को मृत घोषित कर दिया गया. अब इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी पता कर रही है कि इनके बीच के झगड़े का कारण कोई और तो नहीं.
सहिष्णुता और असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर के बयान की कहीं आलोचना हो रही है तो कई आमिर के समर्थन में भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड दो गुटों में बटा है तो सोशल मीडिया पर भी समर्थन और असमर्थन का खेल शुरु है. बिहार चुनाव के बाद आमिर ने बयान देकर इस मुद्दे को एक बार औऱ हवा दे दी है. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दंपति के घर इस पर हुई घटना इस मामले की गंभीरता बयां करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement