रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने लौह अयस्क की खदान में हमला कर 20 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी है. कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के दुर्गकोंदल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाहालद्दी गांव स्थित लौह अयस्क की खदानों में हमला किया और वहां काम कर रहे मजदूरों तथा वाहन चालकों को भगा दिया.
बाद में नक्सलियों ने 20 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी. मीणा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब घटना की जानकारी पुलिस दल को मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने 13 ट्रकों तथा छह पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरु कर दी है. नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पिछले माह नक्सलियों ने चारगांव खदान क्षेत्र में हमला कर 26 वाहनों में आग लगा दी थी.