नयी दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पैरोल के आवेदन को सरकार ने खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि चौटाला ने 6 महीने के अंदर दूसरी बार मेडिकल उपचार के लिए पैरोल की मांग की थी.
ओ पी चौटाला पर टीचर भर्ती मामले में घपला करने का आरोप है. इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि ओमप्रकाश चौटाला को जेल से पैरोल देने के मामले पर दिल्ली सरकार और एलजी नजीब जंग के बीच इन दिनों फाइल खूब घूम रही है. लेकिन आज सीएम चौटाला का पैरोल खारिज कर दिया गया.
