नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: की टीमों ने बैंक ऑफ बडौदा से कथित रुप से 6000 करोड रुपये का अंतरण गैर विद्यमान आयातों के भुगतान की आड में हांगकांग करने के सिलसिले में आज यहां तीन स्थानों पर छापे मारे. जांच एजेंसी ने बैंक की अशोक विहार शाखा के अलावा बैंक अधिकारियों एस के गर्ग, :एजीएम: और जैनीश दुबे, :अधिकारी, विदेशी विनिमय: के आवासों पर भी तलाशी ली.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि बैंक की आडिट रिपोर्ट में असामान्य अंतरण का पता चला. सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने यहां कहा, ‘‘सीबीआई ने बैंक आफ बडौदा की शिकायत पर 59 चालू खाता धारकों, अज्ञात बैंक अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 420, तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून, 1988 की धारा 13 :2:, 13 :1: :डी: के तहत एक मामला दर्ज किया है.”
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ‘‘59 चालू खाता धारकों और अज्ञात बैंक अधिकारियों ने करीब 6000 करोड रुपये का विदेशी विनिमय का अंतरण अवैध और स्थापित बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए अनियमित तरीके से विदेशों, अधिकतर रुप से हांगकांग करने के लिए साजिश रची.” प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है और तलाशी ली है. कांग्रेस ने कल इस मामले में एक जांच की मांग की थी.
