एंजेला मर्केल चार अक्तूबर को आएंगी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर
24 Sep, 2015 8:33 pm
विज्ञापन

नयी दिल्ली: जर्मन चांसलर एजेंला मर्केल चार अक्तूबर को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचेंगी जिस दौरान वह व्यापार तथा इस क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति समेत महत्वपूर्ण द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समग्र वार्ता करेंगी. सूत्रों ने बताया कि पांच अक्तूबर को दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार सहयोग का […]
विज्ञापन
नयी दिल्ली: जर्मन चांसलर एजेंला मर्केल चार अक्तूबर को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचेंगी जिस दौरान वह व्यापार तथा इस क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति समेत महत्वपूर्ण द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समग्र वार्ता करेंगी.
सूत्रों ने बताया कि पांच अक्तूबर को दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार सहयोग का विस्तार करने के अलावा ठप्प पडी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता वार्ता तथा उसे आगे ले जाने के तौर तरीकों पर विचार कर सकते हैं.सूत्रों के अनुसार वह चार अक्तूबर को यहां पहुंचेंगी और उनकी इस यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.दोनों देश मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर बल देते हुए द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंध बढाने को इच्छुक हैं.
मर्केल पिछली बार 2011 में भारत आयी थीं और वह इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री मोदी से मिली थीं. जर्मन चांसलर अपनी इस यात्रा के दौरान बेंगलूर भी जा सकती हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Tags
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




