22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“आप” ने दी दिल्ली पुलिस को धमकी

नयी दिल्ली: आप ने आज दिल्ली पुलिस पर हमला तेज कर दिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय को कानून प्रवर्तन एजेंसी से जुडी एक बस से कुचलने की कथित कोशिश के बाद एक आंदोलन छेडने की धमकी दी है. आप नेताओं आशुतोष, कुमार विश्वास, दिलीप पांडेय, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक […]

नयी दिल्ली: आप ने आज दिल्ली पुलिस पर हमला तेज कर दिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडेय को कानून प्रवर्तन एजेंसी से जुडी एक बस से कुचलने की कथित कोशिश के बाद एक आंदोलन छेडने की धमकी दी है.

आप नेताओं आशुतोष, कुमार विश्वास, दिलीप पांडेय, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक आज शाम पांच बजे उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलेंगे और मुद्दे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने राष्ट्रपति, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से भी समय मांगा है.पार्टी ने यह भी दावा किया है कि 19 वर्षीय एक लडकी की हत्या के मामले में पुलिस बल की लापरवाही पर आनंद पर्वत थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे उसके पांच कार्यकर्ता कल शाम से ही लापता हैं.
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए पांडेय ने कहा, ‘‘कल शाम (नरेंद्र) मोदी जी की पुलिस ने मुझे मारने की कोशिश की. हमें पराजित नहीं किया जा सकता. यह गुजरात नहीं है. हम इस लड़ाई को सडक पर ले जाएंगे.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की बस से कल रात उन्हें राजेंद्र नगर थाने के बाहर कुचलने की कोशिश हुयी, जहां पर आप के कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखा गया था. पांडेय ने बस का ब्रेक फेल हो जाने की बात को भी खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर ब्रेक खराब होता तो बस फिर अचानक क्यों रुक जाती.’’ बस्सी ने आरोपों को बकवास बताते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसी ऐसी हरकतों में यकीन नहीं करती.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने लंबे करियर में किसी से यहां तक कि किसी आरोपी से इस तरह की शिकायत नहीं सुनी कि दिल्ली पुलिस के किसी बस ड्राइवर ने उसे कुचलने की कोशिश की.’’ बस्सी ने कहा, ‘‘हमें अलग-अलग तरह की शिकायत मिलती है. अगर हमें शिकायत मिलती है तो हम उसे गंभीरता से लेंगे और अगर किसी कांस्टेबल की शिकायत की जाती है तो हम उसे गंभीरता से लेंगे.’’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel