10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार ने एलजी से सहमति लिये बगैर नौ अफसरों का किया तबादला

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज कई विभागों के नौ अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें कई अहम विभाग के लोग शामिल है जिनमें प्रिसिंपल सेक्रेटरी और 6 अन्य सचिव भी शामिलहैं. सूत्रों की मानें तो सरकार ने कल ही यह फैसला लिया था. इस आदेश में प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेन्द्र कुमार के हस्ताक्षर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज कई विभागों के नौ अफसरों का तबादला कर दिया है. इसमें कई अहम विभाग के लोग शामिल है जिनमें प्रिसिंपल सेक्रेटरी और 6 अन्य सचिव भी शामिलहैं. सूत्रों की मानें तो सरकार ने कल ही यह फैसला लिया था. इस आदेश में प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेन्द्र कुमार के हस्ताक्षर भी मौजूद है. इस आदेश में अधिकारियों को तबादले की जानकारी देते हुए उन्हें आज ही ऑफिस ज्वाइन करने का निर्देश दिया है.

दिल्ली सरकार द्वारा लिए गये इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले ही शक्तियों को लेकर केंद्र और राज्य के बीच ठनी है. केंद्र को नोटिफिकेशन जारी करके दिल्ली के एलजी को शासनाध्यक्ष बता रही है तो उपमुख्यमंत्री सलाह दे रहे हैं कि अगर वह शासनाध्यक्ष बनना चाहते हैं तो चुनाव लड़े.
कल दिल्ली सरकार ने ओपेन कैबिनेट करके केंद्र पर कई आरोप लगाये साथ ही यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी साथ दें तो दिल्ली को संपूर्ण राज्य का दर्जा मिलने में वक्त नहीं लगेगा. दिल्ली सरकार के हौसले बुलंदहैं. हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद अरविंद केजरीवाल खुद को मजबूत महसूस कर रहे हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो के पास केंद्र के कर्मचारियों के भ्रष्टाचार पर भी नजर रखने की ताकतमौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें