नयी दिल्ली: श्रीनगर की एक विरोध रैली में पाकिस्तान का झंडा फहराने और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने पर भाजपा ने आज पडोसी देश को चेतावनी दी कि वह भारत के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे.
Advertisement
पाकिस्तान भारत के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप करने से बाज आए : भाजपा
नयी दिल्ली: श्रीनगर की एक विरोध रैली में पाकिस्तान का झंडा फहराने और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने पर भाजपा ने आज पडोसी देश को चेतावनी दी कि वह भारत के अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करे. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत उसे उसकी ही भाषा […]
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत उसे उसकी ही भाषा में जवाब दे सकता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में कल का विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पाकिस्तान ने निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी में फिर से बसाने की सरकार की योजना में रोडे डालने के इरादे से किया है.
शर्मा ने कहा, ‘‘हम कश्मीर घाटी में भारत विरोधी गतिविधियां चलाने के पाकिस्तान के हथकंडों की कडी निंदा करते हैं. हमारी सरकार कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और पश्चिम पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है.’’ उन्होंने कहा, पाकिस्तान को अपनी सीमा में रहना चाहिए और भारत विरोधी मुहिमों से बाज आना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement