चेन्नई: पट्टाली मक्काल काची (पीएमके) ने आज कहा कि राज्य में अन्नाद्रमुक शासन के कथित घोटालों की जांच की मांग के साथ वह तमिलनाडु के राज्यपाल से सम्पर्क करेगी.
Advertisement
अन्नाद्रमुक ‘घोटालों’ की जांच को तमिलनाडु के राज्यपाल से सम्पर्क करेगी पीएमके
चेन्नई: पट्टाली मक्काल काची (पीएमके) ने आज कहा कि राज्य में अन्नाद्रमुक शासन के कथित घोटालों की जांच की मांग के साथ वह तमिलनाडु के राज्यपाल से सम्पर्क करेगी. पीएमके की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पीएमके ने वर्तमान सरकार के दौरान हुए विभिन्न ‘‘घोटालों’’ के बारे में ‘‘विवरण एकत्रित’’ किये […]
पीएमके की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पीएमके ने वर्तमान सरकार के दौरान हुए विभिन्न ‘‘घोटालों’’ के बारे में ‘‘विवरण एकत्रित’’ किये हैं और इस बात पर जोर दे रही है कि उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में एक जांच आयोग का गठन किया जाए.
इसमें कहा गया है कि इस प्रयास के तहत पीएमके संस्थापक एस रामदौस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आगामी चार फरवरी को राज्यपाल के रोसैया से मुलाकात करके मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेंगे.
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रामदौस करेंगे और इसमें उनके पुत्र एवं लोकसभा सांसद अंबूमणि रामदौस भी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement