21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस, जदयू, राकांपा ने की ओवैसी की टिप्पणी की आलोचना

नयी दिल्ली : कांग्रेस, राकांपा और जनता दल (यू) ने आज एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान की आलोचना की और कहा कि वह और हिंदू कट्टरपंथी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ओवैसी ने कहा था कि हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है. कांग्रेस ने सुझाव दिया कि ‘घर वापसी’ कार्यक्रम […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस, राकांपा और जनता दल (यू) ने आज एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान की आलोचना की और कहा कि वह और हिंदू कट्टरपंथी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ओवैसी ने कहा था कि हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है.

कांग्रेस ने सुझाव दिया कि ‘घर वापसी’ कार्यक्रम के समर्थकों और विरोधियों को किसी कमरे में बंद कर देना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एआईएमआईएम और संघ के नेताओं को किसी कमरे में बंद कर देना चाहिए, जिनके परस्पर विरोधी विचार हैं.

पार्टी ब्रीफिंग में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान कि हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है, पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के दौरान यह बयान आया. दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के ‘घर वापसी’ कार्यक्रम पर ओवैसी उनसे भिड गए हैं. कट्टरपंथी हिंदू संगठनों जिनका दावा है कि सभी भारतीयों के पूर्वज हिंदू थे,

इस पर लगभग जैसे को तैसा अंदाज में ओवैसी ने हैदराबाद में कहा, ‘सभी बच्चे मुस्लिम पैदा होते हैं. उनके माता पिता और समाज उन्हें अन्य धर्मों में धर्मांतरित करते हैं.’ हैदराबाद के सांसद ने शनिवार की रात ईद मिलाद उन-नबी (पैगंबर मोहम्मद की सालगिरह) के मौके पर कहा, ‘इस्लाम ही सभी धर्मों का वास्तविक घर है. इस्लाम में कभी भी जबरन धर्मांतरण नहीं किया जाता. यह वही आप हैं जिन्हें घर वापसी की जरुरत महसूस होती है लेकिन ऐसा करने के लिए हम आपको धन नहीं दे सकते.’

ओवैसी के बयान पर राकांपा नेता और राज्यसभा सदस्य मजीद मेमन ने इसे वोट पाने का हथकंडा करार देते हुए इसकी तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘यह वोट हासिल करने के लिए ओवैसी का स्टंट है. सभी को अपने धर्म को मानने का हक है और यदि वह चाहें तो अन्य धर्म को अपनाने का भी उन्हें हक है.

ओवैसी ने जो कुछ भी कहा है वह सही नहीं है.’ जद (यू) के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता को संघ प्रमुख मोहन भागवत और विहिप नेता प्रवीण तोगडिया का ‘मुस्लिम संस्करण’ करार दिया. जद (यू) के राज्यसभा सदस्य अली अनवर ने कट्टपंथियों और ओवैसी को ‘एक ही सिक्के के दो पहलू बताया, जो एक दूसरे के पूरक हैं तथा जिन्हें एक दूसरे से आधार मिलता रहता है.’

उन्होंने बताया, ‘इस तरह की गतिविधियां राष्ट्र को नुकसान पहुंचाती हैं.’ ओवैसी के बयान ने विवाद भडक उठा है. ओवैसी ने कहा कि उनका मानना है कि ‘सभी धर्मों का वास्तविक पनाह (घर) इस्लाम ही है.’ उन्होंने कहा, ‘यह एक सार्वजनिक भाषण था. यह पैगंबर मोहम्मद का जश्न था. मैंने 90 मिनट के अपने भाषण में ये बातें कहीं. यही हमारा विश्वास है.’ उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में मुझे अपने विचार रखने की आजादी है. आप भी इससे मतभेद रखने को आजाद हैं. यह मैं किसी पर जबरन नहीं थोप रहा.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel