गुवाहाटी..मोरीगांव : असम में बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि करीब 68 हजार लोग प्रभावित हुये हैं और काजीरंगा में गैंडों के रहने का इलाका, पोबीतोरा अभयारण्य तथा बड़ी संख्या में लोगों के घर तथा खेत पानी में डूब गये हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मोरीगांव जिले के जेंगपुरी गांव में कल 12 वर्षीय एक बच्चा ब्रह्मपुत्र नदी की धारा में गिर गया और आज उसका शव बरामद किया गया. ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी हिस्से और कोपिलि तथा कोलोंग नदियों के दक्षिणी हिस्से में बढ़ते जलस्तर से जिले में 38.80 वर्ग किलोमीटर में फैले पोबितोरा वन्यजीव अभ्यारण्य का 60 फीसद हिस्सा जलमग्न हो गया है.
सूत्रों ने बताया कि गैंडे, खरगोश, जंगली भैंसे और अभयारण्य के अन्य वन्यजीवों ने उनकी मदद के लिये बनाये गये उंचाई वाले स्थानों पर शरण ली है. असम वन संरक्षण बल के कमांडो वहां पर शिकार रोकने के लिये 24 घंटे सतर्क हैं. उन्होंने बताया कि काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में आई बाढ़ के कारण पशुओं को उंचाई वाले इलाकों में शरण लेनी पड़ी है.