श्रीनगर: श्रीनगर में बाढ़ का पानी जैसे-जैसे कम हो रहा है महामारी पैदा होने का खतरा बढ़ता जा रहा है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के मेडिकल कमांडेंट डॉ. पी एम काबुई ने ने कहा, हम महामारी पैदा होने के टाइम बम पर बैठे हुए हैं. घडी की सुइयां तेजी से घूम रही हैं और यदि तुरंत कदम नहीं उठाये गये तो बड़े पैमाने पर एक और आपदा समूची कश्मीर घाटी को अपनी चपेट में ले सकती है.
काबुई ने कहा कि शहर में पानी कम होने के बाद महामारी पैदा होने का खतरा बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि बाढ़ की वजह से समूचा श्रीनगर नगर निगम ठप पड़ा है और ज्यादातर इलाकों में कचरे का ढेर है.

