मुंबई : महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे कैबिनेट का विस्तार सोमवार को होगा. इसमें एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. कैबिनेट विस्तार से पहले कांग्रेस नेता और उद्धव सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे, जिनमें से 10 कैबिनेट स्तर के हैं. कैबिनेट विस्तार में करीब 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं. फिलहाल, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत कैबिनेट में उनके अलावा छह मंत्री हैं.
शपथ ग्रहण समारोह यहां विधान भवन में आयोजित किये जाने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट विस्तार में मुख्यमंत्री उद्धव 28 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री शामिल करेंगे.
शिवसेना, एनसपी, कांग्रेस तीनों दलों के बीच हुए सत्ता साझेदारी के फॉमूले के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री होंगे. वहीं, एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे. जानकारी के अनुसार, विधानभवन में पांच हजार लोगों के बैठने की क्षमता लायक पंडाल बनाया जा रहा है. बता दें कि बीते सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीएम उद्धव के बीच कैबिनेट विस्तार पर करीब एक घंटे चर्चा हुई थी. बैठक में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ था.