13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्‍थान : प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आठ युवक डूबे, पांच के शव बरामद

धौलपुर (राजस्थान) : राजस्थान के धौलपुर जिले में चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आठ युवक डूब गये, जिनमें से पांच युवकों के शव बाहर निकाल लिये गये हैं, जबकि तीन की तलाश की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि मंगलवार को मूर्ति […]

धौलपुर (राजस्थान) : राजस्थान के धौलपुर जिले में चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आठ युवक डूब गये, जिनमें से पांच युवकों के शव बाहर निकाल लिये गये हैं, जबकि तीन की तलाश की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान सैंपउ, कोलारी, राजाखेड़ा थाना क्षेत्रों में एक-एक युवक नदी में डूब गये.

जबकि दिहोली थाना क्षेत्र में पांच युवक नदी में डूब गये हैं. उन्होंने बताया कि पांच युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीन अन्य युवकों की तलाश में प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत कर्मियों के दल जुटे हैं. पुलिस ने बताया कि सैंपउ थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबे युवक अमन (18) गौड़ का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

वहीं, दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी में डूबे छह युवकों में से तीन के शव निकाल लिये गये हैं और अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी के भूड़ा घाट पर देवी की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान नहाने के लिए नदी की गहराई में फंसे बीनू को बचाने के लिए उसके अन्य साथी सचिन शर्मा, भोला, अमित, प्रवेश कुमार एवं सचिन कुमार ने गहरे पानी में छलांग लगा दी, इसके बाद में सभी छह युवक चंबल नदी के गहरे पानी एवं तेज बहाव में बह गये.

उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस के बचाव अभियान के बाद तीन युवकों बीनू, सचिन शर्मा और प्रवेश के शव चंबल नदी से निकाल लिये गये हैं. अन्य शवों की तलाश में बचाव अभियान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें