21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : कर्नाटक में अयोग्य ठहराये गये विधायकों को भाजपा देगी टिकट

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस-जदएस के अयोग्य ठहराये गये विधायक यदि उपचुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा के टिकट दिये जायेंगे. हालांकि, पार्टी के भीतर से ही किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह […]

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस-जदएस के अयोग्य ठहराये गये विधायक यदि उपचुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा के टिकट दिये जायेंगे. हालांकि, पार्टी के भीतर से ही किसी भी ऐसे कदम के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पूर्व विधायकों को टिकट देने की हमारी जिम्मेदारी है. तत्कालीन विधायकों द्वारा की गयी बगावत के कारण जुलाई में कांग्रेस-जदएस की सरकार गिर गयी थी और उसके बाद राज्य में भाजपा ने सरकार बना ली थी. अयोग्य विधायक जिन निर्वाचन क्षेत्रों से आते हैं वहां पर दिसंबर माह में उपचुनाव होने हैं. येदियुरप्पा ने 2018 में हारे उम्मीदवारों और भाजपा के टिकट के आकांक्षियों को यह कहकर संतुष्ट करने का प्रयास किया है कि उन लोगों के लिए राज्य संचालित बोर्ड एवं निगमों में अवसर गढ़े जायेंगे. उन्होंने शिमोगा जिले के शिकारीपुरा में संवाददाताओं से कहा, उप चुनाव नजदीक हैं, 15 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा हो गयी है.

अमित शाह ने कहा कि इस्तीफा देने वाले और भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को सीट (टिकट) दिये जायेंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, यदि आप हमारी पार्टी की ओर से खड़ा होना चाहते हैं तो आपको प्राथमिकता दी जायेगी, उम्मीदवार बनाया जायेगा. आपकी जीत की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं की होगी. येदियुरप्पा की टिप्पणियां इस मायने में अहम है कि अयोग्य विधायकों को उपचुनाव के टिकट देने के खिलाफ भाजपा के भीतर से ही आवाजें उठ रही हैं.

कांग्रेस के अयोग्य विधायक बीसी पाटिल ने येदियुरप्पा के बयान का स्वागत किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अयोग्य विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के बारे में अभी विचार नहीं किया है. उन्होंने कहा, अदालत को हमारी योग्यता के बारे में फैसला करने दीजिये उसके बाद हम इस पर विचार करेगे और फैसला लेंगे. भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिए आगामी उप चुनाव में कम से कम छह सीटें जीतनी होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें