नयी दिल्ली : पाकिस्तान अपने हाईकमिश्नर को वापस बुला रहा है. पाक मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हाईकमिश्नर को भारत से वापस बुलाया जायेगा. हालांकि हाईकमिश्नर पहले से पाकिस्तान में हैं. उन्हें 16 तारीख को भारत आना था लेकिन अब उनकी जगह पर मौजूद कार्यावाहक को भी पाकिस्तान बुलाया गया है. हालांकि अबतक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है. धारा 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान में हंगामा मचा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.
BREAKING NEWS
पाक ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया : पाक मीडिया
नयी दिल्ली : पाकिस्तान अपने हाईकमिश्नर को वापस बुला रहा है. पाक मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हाईकमिश्नर को भारत से वापस बुलाया जायेगा. हालांकि हाईकमिश्नर पहले से पाकिस्तान में हैं. उन्हें 16 तारीख को भारत आना था लेकिन अब उनकी जगह पर मौजूद कार्यावाहक को भी पाकिस्तान बुलाया […]
पाकिस्तान में इसे लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. पाक अधिकृत कश्मीर में सुरक्षा बढ़ायी गयी है. जम्मू-कश्मीर पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान में खलबलीमची है. इस बीच पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आज यानी मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है. खास बात है कि इस दौरान सभी सेना प्रमुखों को भी तलब किया गया है.संयुक्त सत्र में पाकिस्तान भारत के कदम की आलोचना करते हुए निंदा प्रस्ताव भी पारित करेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement