बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के विश्वास मत हासिल करने का फैसला करने के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री जब भी इसके लिये समय मांगेंगे, उन्हें समय दिया जायेगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह भ्रम की स्थिति में कुर्सी से चिपके नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वह सदन में विश्वास मत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा, जब भी वह मुझसे कहेंगे कि वह विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं, मैं इसे दिन के कामकाज में शामिल करूंगा. संकटों में फंसे मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से समय मांगा. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ जब कांग्रेस के 13 और जदएस के तीन सहित कुल 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. दो निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और वे भाजपा के साथ हो गये हैं.
विधानसभा अध्यक्ष को तीन विधायकों आनंद सिंह, प्रताप गौड़ा पाटिल और नारायण गौड़ा के इस्तीफे पर शुक्रवार को सुनवाई शुरू करनी थी. हालांकि, इनमें से दो उच्चतम न्यायालय की शरण में चले गये और शीर्ष अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष को ‘यथास्थिति’ कायम रखने को कहा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह तीन विधायकों के इस्तीफे पर कार्यवाही शुरू करेंगे, कुमार ने कहा, अगर वे आते हैं तो मैं प्रक्रिया शुरू करूंगा. अगर वे नहीं आते हैं तो मैं घर पर आराम करूंगा.