23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरिफ मोहम्मद ने की पीएम मोदी के बयान की पुष्टि, बताया उस नेता का नाम जिसने मुसलमानों को गटर में रखने की बात कही थी

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संसद में एक पुराने कांग्रेस नेता आरिफ मोहम्मद खान के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में हुए बहुचर्चित शाहबानो केस के […]

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संसद में एक पुराने कांग्रेस नेता आरिफ मोहम्मद खान के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में हुए बहुचर्चित शाहबानो केस के दौरान एक कांग्रेस नेता ने मुसलमानों को गटर में ही रहने देने की बात कही थी.

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी और सभी उस नेता का नाम पूछने लगे. प्रधानमंत्री ने तो संसद में उस नेता का नाम नहीं बताया लेकिन तत्कालीन गृहराज्य मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने उस नेता के नाम का खुलासा कर दिया है जिसने मुसलमानों को गटर में ही रहने देने की बात कही थी. आरिफ मोहम्मद ने बताया कि प्रधानमंत्री के सलाहकार अरूण नेहरू और नरसिम्हा राव उन्हें मनाने आये थे. आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि उसी समय नरसिम्हा ने कहा था कि तुम बहुत जिद्दी हो, शाहबानो ने भी अपना स्टैंड बदल लिया है. हम समाज सुधारक नहीं हैं, अगर मुसलमान गटर में रहना चाहते हैं तो उन्हें वहीं रहने दो.

गौरतलब है कि शाहबानो के तलाक के केस में गुजारा भत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला दिया था, जिसके बाद मुस्लिम वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए राजीव गांधी की सरकार ने संसद के जरिये उस फैसले को पलट दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें