Odisha: 8 people died (2 each in Koraput, Kendujhar, Jajpur and Ganjam) and 5 people were injured (2 in Koraput & 3 in Dhenkanal) last night due to thunderstorm and lightning in parts of the state. The injured have been admitted to a hospital.
— ANI (@ANI) June 3, 2019
Advertisement
ओडिशा में आंधी-तूफान से आठ लोगों की मौत, बस पलटने से 20 घायल
भुवनेश्वरः ओडिशा में रविवार की रात आफत बन कर आए आंधी-तूफान के बीच आठ लोगों की मौत हो गयी. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोगों पर मौत बन कर आकाशीय बिजली गिरी और आठ लोगों की जान चली गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कोरापुट, केंदुझार, जाजपुर और गंजम में आठ लोगों की मौत […]
भुवनेश्वरः ओडिशा में रविवार की रात आफत बन कर आए आंधी-तूफान के बीच आठ लोगों की मौत हो गयी. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोगों पर मौत बन कर आकाशीय बिजली गिरी और आठ लोगों की जान चली गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कोरापुट, केंदुझार, जाजपुर और गंजम में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में कोरापुट से दो, केंदुझार से दो, जाजपुर से दो और गंजम से भी दो लोग शामिल हैं. बता दें कि चक्रवाती तूफान फेनी के बाद प्री-मॉनसून में आंधी तूफान की यह पहली घटना है, जिसमें काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. घायलों में से दो कोरापुट से औऱ ढेंकानाल से तीन लोग शामिल हैं.
इधर दूसरी घटना एक सड़क दुर्घटना है जिसमें कई लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, केसिंगा जा रही एक बस राजमुंडा के पास पलट गई, जिससे 20 यात्री घायल हो गए. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. सभी घायलों को भवानीपटना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement