नयी दिल्ली:10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक 100 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया है. शुक्रवार को राजस्थान के सीकर किया गया रैली उनकी 130वीं रैली थी. यहां अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
भाजपा को फिर से सरकार में लाने के लिए पीएम मोदी का काफी जोर है. इसकी एक बानगी इससे पता चलता है कि उन्होंने बीते 125 दिनों में 27 प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों में 200 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसमें उनका वाराणसी के कई दौरे भी शामिल है. इस वर्ष की शुरुआत से ही पीएम मोदी एक्टीव मोड में हैं. इस वर्ष उन्होंने अबतक दिल्ली में 30 बैठकों में हिस्सा लिया. इसमें मंत्रिमंडल की 14 बैठकें भी शामिल हैं. इन बैठकों में उन्होंने छात्र से लेकर वैज्ञानिक, किसान से लेकर युवा उद्यमी, विदेशी राजनयिकों से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तक से वार्ता की.
शुक्रवार रात पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, कश्मीर से कन्याकुमारी, और जामनगर से सिलचर तक….बीते 125 दिनों में मैनें अलग अलग उदेश्य से जितनी यात्राएं की उनके बारे में पढ़कर आपको अच्छा लगेगा. इन सब चीजों से ही मुझे 130 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का ताकत मिलता है.
तमाम तरह के सरकारी व्यस्तता और चुनावी कैंपेन की बीच पीएम मोदी ने इस वर्ष अब तक पांच बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया है. जनवरी में वो प्रवासी भारतीय सम्मेलन के वाराणसी. फिर फरवरी में वाराणसी का दौरा कर कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. आठ मार्च ( अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) के मौके पर वाराणसी पहुंचे और महिलाओं से संवाद किया. अप्रैल में वो अपने नामांकन के लिए पहुंचे।
नामांकन से पहले मेगा रोड शो का गवाह पूरा देश बना. वैसे तो वाराणसी के सांसद तौर पर पीएम मोदी ने सैंकड़ों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें उनका ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरीडोर भी शामिल है. इस परियोजना का उदेश्य काशी विश्वनाथ मंदिर में सुविधाओं का विकास करना है.
पीएम मोदी से जुड़े सूत्र ने कहा कि बीते 125 दिनों में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखा जाए तो इनमें कुंभ में सफाई कर्मियों का पैर धोना, मेरा बूथ सबसे मजबूत कैंपेन, बोर्ड के छात्रों से परीक्षा पर चर्चा और मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में हिस्सा लेना रहा. इसके अलावा एंटी सेटेलाईट मिसाइल लॉन्च होने के बाद देश को संबोधित करना, दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त करना और चुनाव के मद्देनजर कई शहर में रोडशो करना भी खास रहा.