21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी दिग्गज का दावा, सोशल मीडिया की वजह से 4-5% वोट हो सकता है इधर-उधर, कम वोट से जीतने के मामले में भाजपा आगे

लोकसभा चुनाव 2019 में सोशल मीडिया का रोल काफी अहम रहने वाला है. अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए हर राजनीतिक दल सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहा है. इसी बीच, आइटी दिग्गज टीवी मोहनदास पई ने भी सोशल मीडिया को 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रमुख हथियार बताया. सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी […]

लोकसभा चुनाव 2019 में सोशल मीडिया का रोल काफी अहम रहने वाला है. अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए हर राजनीतिक दल सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहा है. इसी बीच, आइटी दिग्गज टीवी मोहनदास पई ने भी सोशल मीडिया को 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रमुख हथियार बताया.
सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड में पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी रहे पई ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया के कारण चार-पांच प्रतिशत मत इधर से उधर हो सकते हैं और यह निर्वाचन क्षेत्रों में बेहद कम अंतर से जीत का एक अहम कारक बन सकता है.
उन्होंने दावा किया कि कुल मिला कर 40 से 50 प्रतिशत मतदाताओं तक सोशल मीडिया से सूचनाएं जाती हैं और इनमें से कई वोटर इन सूचनाओं से प्रभावित हो सकते हैं क्योंकि इनमें से अधिकतर के लिये यह सूचना का प्राथमिक स्रोत होता है. पई ने कहा कि युवा, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले, मतदाता सोशल मीडिया पर बहुतायत में हैं और इनमें से अधिकतर युवा चुनाव से जुड़ी जानकारियों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.
16वीं लोस में 95 सीटों पर जीत का अंतर था 4-5% के बीच
29 सीटों पर भाजपा तो 19 पर कांग्रेस की जीत का अंतर चार-पांच प्रतिशत
सोशल मीडिया से प्रभावित होते हैं युवा
पई ने कहा कि युवा टीवी नहीं देखते हैं, वे वीडियो देखते हैं. वे अखबार नहीं पढ़ते हैं लेकिन यूट्यूब देखना पसंद करते हैं, सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद करते हैं. ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के इन माध्यमों से वे प्रभावित होते हैं, न कि प्रिंट या टीवी से.
कम वोट से जीतने के मामले में भाजपा आगे
01. जोएल ओराम
सीट : सुंदरगढ़, पार्टी : भाजपा
जीते : 1.89% वोट से
02. शशि थरूर
सीट : तिरूवनंपुरम , पार्टी : कांग्रेस
जीत का प्रतिशत : 1.18%
03. विजय कुमार हांसदा
सीट : राजमहल, पार्टी : झामुमो
जीते : 4.44% वोट से
04. सुदर्शन भगत
सीट : लोहरदगा, पार्टी : भाजपा
जीत का प्रतिशत : 1.02%
05. रविंद्र कुमार पांडेय
सीट : गिरिडीह, पार्टी : भाजपा
जीते : 4.18% मतों से
06. शिबू सोरेन
सीट : दुमका, पार्टी : झामुमो
जीते : 4.41% मतों से
07. राजीव प्रताप रूढ़ी
सीट : सारण , पार्टी : भाजपा
जीत का प्रतिशत : 4.85%
08. रामकृपाल यादव
सीट : पाटलिपुत्र , पार्टी : भाजपा
जीते : 4.14% वोट से
09. कीर्ति आजाद
सीट : दरभंगा, पार्टी : भाजपा
जीते : 4.34% वोट से
10. जय प्रकाश नारायण यादव
सीट : बांका , पार्टी : राजद
जीत का प्रतिशत : 1.14%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें