नयी दिल्ली :पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. रुझानों के अनुसार कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती नजर आ रही है. वर्तमान रुझान के अनुसार राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बना सकती है. मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में कभी भाजपा कांग्रेस से आगे हो जा रही है तो कभी कांग्रेस भाजपा को पछाड़ दे रही है लेकिन यहां सत्ता की चाबी अन्य के हाथों में जाती दिख रही है. तेलंगाना की बात करें तो यहां टीआरएस को स्पष्ट बहुतम मिलता नजर आ रहा है. मिजोरम में एमएनएफ सरकार बनाती दिख रही है.
रुझान
एमपी: कांग्रेस-107 भाजपा-112 अन्य-11
राजस्थान: कांग्रेस-101 भाजपा-73 अन्य-25
छत्तीसगढ: कांग्रेस-66 भाजपा-15 अन्य-09
मिजोरम: कांग्रेस-06 भाजपा-1 एमएनएफ-25 अन्य- 08
तेलंगाना: कांग्रेस-22 टीआरएस-86 भाजपा-03 अन्य-08
Rajasthan Results LIVE : राहुल गांधी तय करेंगे राजस्थान का मुख्यमंत्री, बोले राजेश पायलट
05: 20 PM :तेलंगाना में TRS की जीत पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह कहता हूं कि चंद्रशेखर राव में आगामी लोकसभा चुनाव में गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने की पूरी क्षमता है. इस देश को गैर कांग्रेसी और गैर-बीजेपी सरकार की जरूरत है.
04: 55 PM :मध्य प्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ने इंदौर-3 विधानसभा सीट पर 7000 वोट से जीत दर्ज की.
04: 45 PM :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव परिणामों को भाजपा के लिए बड़ी आपदा है. जनता भाजपा के खिलाफ हो चुकी है. यह जीत लोकतंत्र की जीत है.
04 : 30 PM :मिजोरम : मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरम थंगा ने कहा- अब हम सरकार बनाने जा रहे हैं, इसलिए हमारी पहली प्राथमिकताएं तीन चीजें होंगी- शराब पर प्रतिबंध लगाना, सड़कों की मरम्मत और सामाजिक आर्थिक विकास कार्यक्रम (एसईडीपी) को लागू करना, जो हमारी प्रमुखता में शामिल हैं.
04: 12 PM : मिजोरम : MNF के अध्यक्ष जोरम थंगा ने कहा- हमारी बीजेपी के साथ या किसी अन्य स्थिति में गठबंधन सरकार नहीं होगी, क्योंकि हमारी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम है. हमने 40 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की है. हम NEDA (नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस) और NDA का हिस्सा हैं. लेकिन हम कांग्रेस या UPA के साथ नहीं जाना चाहेंगे.
04: 00 PM :राजस्थान विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव के परिणामों में इस वक्त कांग्रेस- 98 सीट, बीजेपी- 65 सीट, बीएसपी- 5 सीट, सीपीएम- 2 सीट और अन्य 16 सीट पर आगे चल रहे हैं.
03: 19 PM : छत्तीसगढ़ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि हमने मुद्दों पर लड़ाई लड़ी. बघेल का रायपुर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है.
03: 02 PM : झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे ने 29,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
02: 25 PM : राजस्थान: अशोक गहलोत और सचिन पयलट ने अपने-अपने विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.
01: 58 PM : झालरापाटन सीट से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की हुई जीत.
01: 56 PM :समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. मध्यप्रदेश में एसपी के पास दो सीटें हैं.
01: 40 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे.
01: 15 PM : बसपा सुप्रीमों मायावती ने तीनों राज्यों में अपने जीते हुए विधायकों दिल्ली बुलाया है. बताया जा रहा है कि वह नहीं चाहतीं कि विधायकों की तोड़फोड़ हो.
01: 01 PM :राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम बहुमत की सरकार बनायेंगे. ये भाजपा की नीतियों की हार है.पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम सरकार बनाएंगे. भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत लगायी लेकिन राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है. कांग्रेस की मेहनत और जनता के रुझान की वजह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ रहा है.
12: 59 PM :मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में भाजपा नेताओं की अहम बैठक चल रही है. बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर को भी बैठक में बुलाया गया. चुनाव परिणाम के रुझानों पर मंथन जारी है. भाजपा की सरकार बनाने की संभावना पर भी चर्चा जारी.
12: 56 PM :पिंडवाड़ा-आबू सीट से भाजपा के समाराम गरासिया 26,974 मतों से जीते.
12: 51PM: राजस्थान में सरकार गठन की जुगत में कांग्रेस जुट चुकी है. 8 निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में सचिन पायलट हैं. इधर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत खुद कार्यकर्ताओं को चाय बांटते नजर आए.
12: 29PM: मध्य प्रदेश: वीआईपी सीटों का हाल आप भी जानें- शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे चल रहीं हैं. राउ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी पीछे, मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगे, दिग्गज नेता अजय सिंह चुरहट से पीछे चल रहे हैं. इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय आकाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं.
12: 25PM:रुझानों पर शिवसेना का बयान सामने आया है. पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा है कि मैं यह नहीं कहूंगा कि कांग्रेस को जीत मिली है, बल्कि यह लोगों का गुस्सा है. आत्मनिरीक्षण किया जाना चाहिए.
12: 20PM: राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने गठबंधन सरकार बनाने के संकेत दिये हैं और कहा है कि अन्य दलों का साथ आने पर स्वागत. पार्टी की जीत का राहुल गांधी को दिया श्रेय.
12: 15PM: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रुझानों से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. मैं जीतने वाले उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को बधाई देता हूं. लेकिन, तेलंगाना में महागठबंधन बुरी तरफ असफल रहा है.
12:01PM: छत्तीसगढ़ में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
11: 40 AM :चुनावों के रुझान आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं. इंसानियत की मूरत हैं, जो भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं. 2019 में वह लाल किले से झंडा फहराने वाले हैं.
11: 39 AM :मिजोरम: कांग्रेस को करारा झटका लगा है. यहां मुख्यमंत्री ललथनहवला चम्फाई दक्षिण सीट से हार चुके हैं.
11: 36 AM :दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. जानकारी के अनुसार यहां थोड़ी देर में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचने वाले हैं. पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
#Results2018 MP में कांटे की टक्कर, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, विजयवर्गीय ने कहा, हमने कांग्रेस को कमतर आंका
11: 28 AM :मध्य प्रदेश: कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ नेताओं का स्वागत किया और कमलनाथ की गाड़ी पर फूलों की बारिश की गयी है.
11; 25 AM :राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि शुरुआती रुझानों से यह स्पष्ट हो चुका है कि राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. 5 साल के संघर्ष का यह परिणाम है. पिछली बार हमें सिर्फ 21 सीटें मिली थी और अब हम बहुमत की ओर हैं.सीएम पद पर सचिन पायलट ने कहा कि किसे क्या पद मिलेगा, इसका फैसला विधायक और पार्टी हाईकमान तय करेंगे.
11: 13 AM :मध्य प्रदेश: भाजपा महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि अभी सभी नतीजे आने का इंतजार कीजिए, लेकिन रुझान देखकर लग रहा है कि हमसे कुछ गलतियां हुईं. हमने कांग्रेस को हल्के में लिया. राज्य के नेता और मुद्दे अलग होते हैं, केंद्र के मुद्दे और नेता अलग होते हैं. अगर मध्य प्रदेश में हम पिछड़े हैं तो इसमें राज्य के नेताओं यानी हमारी गलती है. इसमें मोदी जी कोई गलती नहीं है.
11:11 AM :राजस्थान में मुख्यमंत्री के सवाल को टाल गये अशोक गहलोत. कहा- मीडिया के समक्ष कुछ नहीं बोलूंगा.गहलोत ने सीएम पद का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ दिया है.
11: 08 AM :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा क्षेत्र में दो चरणों की मतगणना के बाद अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से 6,000 से अधिक मतों से आगे.
11: 06 AM :मध्य प्रदेश: रुझानों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर बड़ी बैठक चल रही है. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तनखा बैठक में शिरकत करने पहुंचे हैं.
11: 04 AM :रुझानों पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का ट्वीट: जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह... तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह...
10: 54 AM : मध्य प्रदेश की राघोगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह बढत बनाए हुए हैं.
10: 45 AM : मध्य प्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नतीजों का इंतजार कीजिए, मुझे भरोसा है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. वहीं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी दो से तीन राउंड की गिनती ही हुई है. फाइनल परिणाम आने दीजिए तब इस पर बात करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के रुझानों पर उन्होंने कहा कि वहां हमें नुकसान होता नजर आ रहा है लेकिन अभी भी फाइनल आंकड़े का इंतजार है.
10: 22 AM :राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. पीछे चल रहे प्रमुख मंत्रियों में समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस सीट पर, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ मालवीयनगर सीट पर, सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप हनुमानगढ़ सीट पर, कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर, गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी सिरोही सीट पर तथा यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी निंबाहेड़ा सीट पर पीछे चल रहे हैं. वहीं शुरुआती रुझान में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट पर आगे हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी झालरापाटन सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह से आगे चल रही हैं.
10: 13 AM :छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कांग्रेस के अरुण वोरा आगे चल रहे हैं.
10: 12 AM :तेलंगाना में चंद्रायन गुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ने जीत दर्ज की है. यहां चर्चा कर दें कि एमआईएम के उम्मीदवार अकबरुद्दीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं जो अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
09: 53 AM :मध्य प्रदेश में मंत्री नरोत्तम मिश्रा और दीपक जोशी पीछे चल रहे हैं.
09: 52 AM : छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. किंगमेकर कहे जा रहे अजीत जोगी मारवाही सीट से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. यहां से भाजपा उम्मीदवार सबसे आगे हैं.
09: 40 AM : मिजोरम में मिजो नैशनल फ्रंट को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस 10 सालों सत्ता में थी.
09: 38 AM :रुझानों में मजबूती के संकेत के बीच दिग्विजय सिंह कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ से मिलने पहुंचे हैं. यहां चर्चा कर दें कि कमलनाथ सीएम पद की रेस में हैं.
09: 22 AM :पांच राज्यों में रुझानों का बाजार पर असर दिखना शुरू हो चुका है. सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा नीचे गिर चुका है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 1.10 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. एक डॉलर की कीमत 72.42 पर पहुंची.
09: 11 AM :छत्तीसगढ़ : अपनी सीट राजनंदगांव पर सीएम रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला जोरदार टक्कर दे रहीं हैं.
09: 08 AM :वीआईपी सीटों के ये हैं रुझान: राजस्थान के झालरपाटन से सीएम सिंधिया आगे चल रहीं हैं. टोंक सीट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे चल रही हैं.
09: 03 AM :दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा.उन्होंने कहा कि 12 बजे से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी. हमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का भरोसा.
09: 00 AM :चार राज्यों में पार्टी की बढ़त से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली स्थित दफ्तर में पटाखे लेकर पहुंचे हैं.
08: 46 AM :मध्य प्रदेश: अब तक 50 सीटों के रुझान आये हैं. भाजपा-27 और कांग्रेस 25 सीटों पर आगे.
08: 44 AM :बुधनी से एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. राजस्थान के नाथद्वारा से सीपी जोशी आगे चल रहे हैं.
08: 42 AM :तेलंगाना में कांग्रेस को मिली बढ़त. यहां 13 पर कांग्रेस, 8 पर टीआरएस और 2 पर भाजपा आगे चल रही है.
08: 35 AM :राजस्थानरुझान : भाजपा-12 कांग्रेस 25
08: 32 AM :राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया नतीजों से पहले बांसवाड़ा के त्रिपुरसुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची. यहां चर्चा कर दें कि राजस्थान के झालरपाटन से सीएम सिंधिया मैदान में हैं.
08: 31 AM :छत्तीसगढ़ रुझान: कांग्रेस को पछाड़कर भाजपा आगे निकल चुकी है. भाजपा-12 कांग्रेस-12 अन्य-1
08: 28 AM :राजस्थान : सरदारपुरा से अशोक गहलोत आगे.एमपी: रीवा से कांग्रेस आगे.
08: 22 AM :मध्य प्रदेश रुझान: भाजपा-7, कांग्रेस-4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़: 10 सीट पर कांग्रेस और 8 पर भाजपा आगे चल रही है.
08: 20 AM :आज तक के अनुसार: मध्य प्रदेश में भाजपा दो सीटों पर और कांग्रेस एक पर आगे. राजस्थान में एक सीट पर कांग्रेस और एक पर भाजपा को बढ़त.
08: 16 AM :छत्तीसगढ़: कांग्रेस 4 सीट पर आगे. भाजपा भी चार सीट पर आगे चल रही है.
08: 15 AM :राज्यस्थान: टोंक में कांग्रेस के सचिन पायलट आगे.
08: 13 AM :एमपी में कांग्रेस दो सीट पर आगे. राजस्थान में भाजपा एक सीट पर आगे.
08:10 AM :एबीपी न्यूज: तेलंगाना में कांग्रेस और टीआरएस एक-एक पर आगे.
08: 03 AM :मध्यप्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि परिणाम के बाद कांग्रेस तय करेगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा.
08: 02 AM :मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.कुछ ही पलों में पहला रुझान आ जाएगा.
07: 55 AM :परिणाम से पहले ही कांग्रेस ने विजयी उम्मीदवारों के लिए रायपुर में होटल बुक करा लिया है.
07: 46 AM :कैशाल विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय मतगणना के पूर्व मंदिर में पूजा करने पहुंचे. उन्होंने गोशाला में गायों को चारा भी खिलाया.
07: 45 AM :मध्यप्रदेश: भोपाल में स्ट्रांग रूम खोला गया है.
07: 20 AM :मतगणना केंद्रों में सभी पार्टियों के एजेंट कतार में लगकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं.
07: 05 AM :चुनाव के नतीजों से पहले सभी राज्यों में दिग्गज नेता पूजा पाठ में लग चुके हैं. मध्य प्रदेश में बिजली मंत्री पारस जैन पूजा करने मंदिर पहुंचे हैं.
मिजोरम के मतगणना केंद्र की तस्वीर

छत्तीसगढ़ के मतगणना केंद्र की तस्वीर
