नयी दिल्ली : राम मंदिर निर्माण को करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक बताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने शुक्रवार को कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को मर्यादा पुरूर्षोत्तम का सम्मान करते हुए एक स्वर में मंदिर निर्माण के पक्ष में बोलना चाहिए . एक कार्यक्रम के दौरान कृष्ण गोपाल ने कहा, ‘‘ राम मंदिर केवल ईंट पत्थर का मंदिर मात्र नहीं है बल्कि यह देश के करोड़ों लोगों की आस्था, परंपरा का प्रतीक है. ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए .
उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का प्रश्न नहीं है, इस विषय पर देश के विद्वान, जागरूक लोगों को सामने आना चाहिए . सभी को एक स्वर में कहना चाहिए कि मंदिर बने . आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘‘ देश के प्रत्येक व्यक्ति को मर्यादा पुरूर्षोत्तम का सम्मान करते हुए मंदिर निर्माण के पक्ष में एक स्वर से बोलना चाहिए .