18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से कंधार जा रहे विमान के पायलट ने दबाया हाईजैक बटन, फिर जो हुआ…

नयी दिल्ली : एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरतेसमयएक ऐसीगलती कर दी जिससे सुरक्षा अधिकारियों को एकबारगी यह लगा कि विमान हाइजैक हो गया है. दरअसल, कंधार जा रहे एरियाना अफगान एयरलाइंस के विमान के पायलट ने गलती से हाइजैक बटन दबा दिया. फिर क्या था! इसके आनन-फानन में […]

नयी दिल्ली : एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरतेसमयएक ऐसीगलती कर दी जिससे सुरक्षा अधिकारियों को एकबारगी यह लगा कि विमान हाइजैक हो गया है.

दरअसल, कंधार जा रहे एरियाना अफगान एयरलाइंस के विमान के पायलट ने गलती से हाइजैक बटन दबा दिया. फिर क्या था! इसके आनन-फानन में सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया. बाद में पता चला कि पायलट से यह गलती उड़ान भरने से पहले विमान को रनवे पर लाने के दौरान हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब दो घंटे की जांच के बाद ही विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गयी. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन बताया जाता है कि पायलट द्वारा गलती से हाइजैक का बटन दबाये जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के आंतक रोधी बल समेत सभी अन्य एजेंसियां अलर्ट हो गयीं.

जांच के दौरान कैप्टन ने बताया कि वह अपने को-पायलट को अलर्ट की प्रक्रिया के बारे में बता रहा था. इसके लिए उसने अलार्म सिस्टम में कोड 7500 डाला था, जिसका मतलब प्लेन हाईजैक होना है. उसी दौरान गलती से अलार्म बटन दब गया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के पास हाईजैक का मैसेज चला गया.

खबर है कि एनएसजी कमांडो और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने त्वरित प्रतिक्रिया की और विमान को चारों तरफ से घेर लिया. इससे विमान में सवार यात्री अचानक डर गये थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान ने 124 यात्रियों और 9 चालक दल के सदस्यों के साथ दिल्ली से कंधार के लिए 3.30 बजे टेकऑफ किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel