12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी के दौरे से पहले LOC पर संदिग्ध गतिविधि, जम्मू में हाई अलर्ट

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि दिखने के बाद यहां हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई को होने वाले राज्य के दौरे से पहले यह घटना हुई है. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बल अगले तीन – चार दिन तक […]

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि दिखने के बाद यहां हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई को होने वाले राज्य के दौरे से पहले यह घटना हुई है. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बल अगले तीन – चार दिन तक ‘ घेराबंदी और तलाशी अभियान ‘ जारी रखेंगे. कठुआ के पुलिस अधीक्षक श्रीधर पटेल ने कहा , बीएसएफ के कर्मियों ने सीमा पर लगी बाड़ से कुछ दूरी पर ( पांच ) संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी. इस आधार पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है.

उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और अगले तीन – चार दिन तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. अतिरिक्त चौकियों की स्थापना की गई है और राजमार्गों पर नजर रखी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि सेना हेलीकॉप्टरों के जरिए सर्वेक्षण कर रही है और अब तक कुछ भी नहीं मिला है.

कठुआ, साम्बा और जम्मू जिलों में राजमार्गों के पास सुरक्षा प्रतिष्ठान अलर्ट पर हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाड़बंदी जस की तस है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. अधिकारी ने कहा कि कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक तरनाह अल्लाह इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ दिखी जो बैग लिए हुए थे.

खबरों के अनुसार माना जाता है कि वे उस समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने पाकिस्तान से इस ओर लोंदी तथा बोबियान सीमा चौकियों के बीच तरनाह अल्लाह इलाके में घुसपैठ की. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एसडी सिंह जामवाल ने कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखने के बाद रात 12 बजे से क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि कम से कम चार से पांच लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयीं जो संभवत: आतंकवादी थे. बीती आधी रात के थोड़ी देर बाद हीरानगर सेक्टर के तरनाह अल्लाह इलाके में लोंदी और बोबियान के बीच एक नदी के पास इन लोगों को देखा गया. उन्होंने कहा, हम पक्की तरह नहीं कह सकते कि वे इस तरफ घुसपैठ करने में सफल रहे या वापस लौट गए.

उन्हें चौकस कर्मियों ने देखा और तत्काल तलाशी अभियान छेड़ दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर, खासकर कठुआ और साम्बा में सुरक्षा प्रतिष्ठानों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही ऐहतियात के तौर पर कई जगह जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. स्थानीय लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर नजदीक के सुरक्षा प्रतिष्ठान में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel