बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के आईटी सिटी बेंगलुरु में आयोजित रैली में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की परिवर्तन यात्रा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि विजय उनका इंतजार कर रहा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक के एग्जिट गेट पर खड़ी है. भ्रष्टाचार और स्वहित उसकी पहचान बन गयी है.
मोदी ने कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति की भी आलोचना की. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए पेश ‘तीन तलाक’ बिल को संसद में लटकाये रखने के लिए भी कांग्रेस की आलोचना की. कर्नाटक में बेलगाम अपराध के लिए मोदी ने कांग्रेस की खूब आलोचना की. पीएम ने कहा कि कर्नाटक में कानून-व्यवस्था ठप. लोगों का जीना मुहाल. भारत में ईज ऑफ डूइंग की बात हो रही है, कर्नाटक में ईज ऑफ डूइंग मर्डर की चर्चा होती है. अपने भाषण के दौरान मोदी ने वर्ष 2018-19 के आम बजट की एक-एक घोषणा के बारे में विस्तार से लोगों को बताया.
उन्होंने कर्नाटक की जनता को बताया कि किस तरह केंद्र सरकार ने उनके राज्य के विकास का खाका तैयार किया है. कौन-कौन सी बड़ी परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिससे लोगों का जीवन आसान होगा. अंडर-19 क्रिकेट टीम की सफलता का पूरा श्रेय कर्नाटक के बेटे राहुल द्रविड़ को दी. पूरी टीम के साथ-साथ द्रविड़ की भी पीएम ने तारीफ की. मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोग देश के विकास में योगदान देते हैं. देश का नाम रोशन करते हैं. लेकिन, कांग्रेस की सरकार कर्नाटक के विकास को बाधित कर रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के अपराध मुक्त होने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त होने का भी वक्त आ गया है. कांग्रेस मुक्त कर्नाटक अब दूर नहीं है. कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का मतलब है भ्रष्टाचार, वंशवाद, बांटो और राज करो जैसी सोच से कर्नाटक को मुक्त करना. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार भ्रष्टाचार में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. कमीशनखोरी की खबरें हर योजना में आती है. कभी 250 करोड़, तो कभी 2500 करोड़. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पहचान 10 फीसदी सरकार की बन गयी है. 10 फीसदी का चढ़ावा दिये बिना कोई काम यहां संभव नहीं. उन्होंने कहा कि यदि किसी सरकार की ऐसी पहचान बन जाये, तो लोगों का कल्याण कैसे होगा?
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री और नेताओंकेयहां छापे पड़े. भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. कई मंत्री बेनामी संपत्ति के आरोपों से घिरे हैं. बिल्डर माफिया, ट्रांसफर माफिया, सैंड माफिया अनगिनत ऐसे माफिया हैं, जिनका कर्नाटक में नंगा नाच चल रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु के लोगों ने खुद देखा कि कैसे स्टील ब्रिज के निर्माण के लिए कर्नाटक में बड़े-बड़े लोगोंने बड़ी-बड़ी साजिशें रची. भाजपा और बेंगलुरु के लोगों के विरोध के चलते कर्नाटक की सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा.
मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब कर्नाटक को 73 हजार करोड़ रुपये मिले थे. केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी, तो कर्नाटक को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिलना तय हुआ. यानी करीब-करीब 185 फीसदी की वृद्धि हुई. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार कर्नाटक को अन्य योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, ग्रामीण सड़क, गरीबों के घर के लिए आर्थिक मदद आदि के लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें.
सोना उगलेंगे कर्नाटक के खेत
प्रधानमंत्रीने किसानों की आय दोगुना करने की योजना के बारेमेंभी बताया. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं. फसलों का बीमा कराने के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ता था. मोटा प्रीमियम देना पड़ता था. हमारी सरकार ने एक-एक परेशानी को दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ, किसानों की जरूरत के मुताबिक कदम उठाये. किसानों को संकट से बचाने के लिए हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की. अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई परियोजना शुरू की. अब देश में कहीं से यूरिया के कालाबाजारी की खबर नहीं आती.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री सिंचाई परियोजना पर अरबों रुपये खर्च कर रही है. येदियुरप्पा ने कहा है कि वह सत्ता में आयेंगे, तो 1 लाख करोड़ रुपये सिंचाई परियोजनाओं के लिए देंगे. मोदी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि यदि केंद्र और राज्य दोनों मिलकरकाम करें, तो कर्नाटक के खेत सोना उगलनेलगेंगे.
इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर सबसे ज्यादा खर्च कर रही सरकार
मोदी ने कहा कि आम बजट में देश की आधारभूत संरचनाओं के विकास पर खर्च में सबसे ज्यादा वृद्धि की है. भारतमाला परियोजना के तहत 5.35 लाख करोड़ रुपये की लागत से 35 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जायेगा. 600 बड़े रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करेगी सरकार. उड़ान योजना के तहत 567 नये एयरपोर्ट बनाये जायेंगे. 31 हेलीपैड भी बनाये जायेंगे. हम सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति पर काम करती है.
बेंगलुरु में जल्द ही 17 हजार करोड़ रुपये की 116 किलोमीटर लंबी उपनगरीय सेवा का काम शुरू हो जायेगा. 28 स्टेशन बनेंगे, जिससे शहर के 15 लाख यात्रियों को लाभ होगा. जाम से निजात मिलेगी ही, यहां के पर्यावरण की भी रक्षा होगी. इस वक्त अकेले कर्नाटक में 82 हजार करोड़ रुपये की लागत से 44 बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहे हैं. इसमें से 33 प्रोजेक्ट रेलवे और रोड के ही हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इतने ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर केंद्र का यह निवेश बताता है कि हम कर्नाटक में नेक्स्ट जेनरेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को महत्व देते हैं.
हमारी सरकार के काम की स्पीड यूपीए से बहुत ज्यादा
उन्होंने कहा कि यूपीए के आखिरी चार साल के कार्यकाल में 950 किलोमीटर नेशनल हाई-वे का निर्माण हुआ था. इस सरकार ने साढ़े तीन साल में लगभग 1,600 किलोमीटर नेशनल हाई-वे का निर्माण कर लिया है. उन्होंने कहा कि इससे आप समझ सकते हैं कि कर्नाटक के लोगों की चिंता कौन लोग कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के काम करने की स्पीड बहुत ज्यादा है.
पीएम ने कहा कि यूपीए सरकार ने 4 साल में 38 किलोमीटर लंबी रेलवे लाईन बिछी. 105 किलोमीटर रेल लाईन का दोहरीकरण हुआ. एनडीए की सरकार ने साढ़े तीन साल में 200 किलोमीटर से ज्यादा नयी रेल लाईन बिछायी, उसका दोहरीकरण हुआ. लाखों करोड़ रुपये की ये योजनाएं रोजगार के भी नये अवसर लेकर आती हैं.
पीएम के भाषण की खास बातें
-बिजली पहुंचने से घर में सिर्फ रोशनी नहीं होगी, लोगों का जीवन भी रोशन होगा.
-1.16 करोड़ लोगों के खाते खोले गये कर्नाटक में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत
-1 करोड़ से ज्यादा लोगों के लोन स्वीकृत हुए युवाओं के लिए
– 8.5 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला उज्ज्वला योजना के तहत कर्नाटक में
-34 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाये गये
-9 लाख बच्चों और 1.5 लाख से अधिक महिलाओं का मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण किया गया
-01 करोड़ से अधिक लोगों को सरकारी बीमा योजनाओं से जोड़ा गया
-7 लाख घरों में सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टॉप प्रायोरिटी
T : Tomato (टमाटर)
O : Onion (प्याज)
P : Potato (आलू)