33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडलाइट इलाके का बच्चा मैनचेस्टर युनाइटेड में सीखेगा फुटबाल का ककहरा

नयी दिल्ली : कोलकाता के रेडलाइट इलाके की अंधेरी गलियों से लेकर मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबाल क्लब में अभ्यास तक का सफर युवा राजीब राय के लिये उतार चढाव भरा रहा है जो 15 दिन के अभ्यास के लिये ओल्ड ट्रैफर्ड जा रहा है. सोलह बरस का राय कोलकाता के रेडलाइट इलाके सोनागाछी में अपनी मां […]

नयी दिल्ली : कोलकाता के रेडलाइट इलाके की अंधेरी गलियों से लेकर मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबाल क्लब में अभ्यास तक का सफर युवा राजीब राय के लिये उतार चढाव भरा रहा है जो 15 दिन के अभ्यास के लिये ओल्ड ट्रैफर्ड जा रहा है.

सोलह बरस का राय कोलकाता के रेडलाइट इलाके सोनागाछी में अपनी मां और 11 बरस की बहन के साथ रहता है. नंगे पैर खेलकर और अपनी पसंदीदा टीम मोहन बागान को देखकर वह बडा हुआ. वह मोहन बागान कोलकाता गोल्स टीम का सदस्य है जिससे वह दो साल पहले रबिंद्र कानन पार्क में जुडा. कोलकाता गोल्स इंग्लिश प्रीमियर लीग, ब्रिटिश काउंसिल, कोलकाता पुलिस, कोलकाता नगर निगम और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ का मिला जुला प्रयास है.

राजीब 15 दिन तक मैनचेस्टर युनाइटेड में अभ्यास करेगा. उसे एक स्कूली फुटबाल टूर्नामेंट में इसके लिये चुना गया.उसने कहा ,‘‘ मैं इस मौके से बहुत उत्साहित हूं. मैं अपने मेंटर, कोचों, दोस्तों और कोलकाता गोल्ज को धन्यवाद देता हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें